असम में गरजे मोदी, कहा- किसी बैंक डिफॉल्टर को छोड़ा नहीं जाएगा!

CRIME FARRUKHABAD NEWS Narendra Modi Politics Politics-BJP

SONEPAT, INDIA - NOVEMBER 5: Prime Minister Narendra Modi addresses a public meeting during the foundation stone laying ceremony of the Eastern Peripheral Expressway/Western Peripheral Expressway and 8-laning of Delhi-Panipat section of National Highway-44, at Rajiv Gandhi Education City, on November 5, 2015 in Sonepat, India. (Photo by Sonu Mehta/Hindustan Times via Getty Images) रंगपाड़ा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज असम में लगातार दूसरे दिन भी चुनावी रैली की। किसी बैंक डिफॉल्टर को नहीं छोड़ने की बात कहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कांग्रेस पर अमीर लोगों की जनता का धन हड़पने में मदद करने का आरोप लगाया और दावा किया कि उनकी सरकार ने लुटेरों पर नकेल कसी है जो अब जेल जाने के डर से भाग रहे हैं।

विजय माल्या के मामले में केंद्र सरकार के आलोचनाओं का सामना करने के बाद पलटवार करते हुए मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अपने शासन में अमीरों के लिए बैंक खोल रही थी और उसकी सरकारों को इसकी भरपाई करनी होगी, जिन्होंने इन बैंकों के माध्यम से खजाने भरे हैं। विजय माल्या के मामले में केंद्र सरकार के आलोचनाओं का सामना करने के बाद पलटवार करते हुए मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अपने शासन में अमीरों के लिए बैंक खोल रही थी

पीएम ने कहा कि मेरी सरकार ने बैंक डिफॉल्डरों के पेच कस लिये हैं। जेल जाने के डर से उनके पसीने छूट रहे हैं और भाग रहे हैं। लेकिन किसी को नहीं छोड़ा जाएगा, यह मैं आपको बता रहा हूं।’ उन्होंने कहा, ‘‘बैंकों से लूटा गया धन बैंकों का नहीं है बल्कि देश की गरीब जनता का है और मैं सुनिश्चित करंगा कि इस पैसे को लूटने वाले एक एक पाई वापस करें। उन्होंने देश को लूट लिया है।’ मोदी ने कहा कि उनकी सरकार की कई वित्तीय नीतियों से बिचौलिये दूर हो गये हैं, विकास हुआ है और देश की छवि दुनिया में अच्छी हुई है।

पीएम ने कहा कि बिचौलिये देश को चला रहे थे। मोदी के सत्ता में आने के बाद से बिचौलियों को दुकान बंद करनी पड़ी। उन्होंने मोदी पर आरोप लगाये, चिल्लाये और गाली दी लेकिन मुझे इसकी परवाह नहीं। उन्होंने अपने चुनावी नारे के संदर्भ में कहा, ‘‘बिचौलियों के लिए अच्छे दिन नहीं आएंगे और इसलिए मेरे साथ उन्हें दिक्कत होना स्वाभाविक है। प्रधानमंत्री ने कहा, कि आपने गरीबों को लूटकर 60 साल तक मौज ली। अब और यह सब नहीं होगा। इसलिए स्वाभाविक है कि आपको मोदी से दिक्कत होगी। मैं विकास और देश के भले के लिए प्रतिबद्ध हूं।