टाइम सेंटर की जगह बनी पार्किग सेंटर, जाम की झाम से नही मिली निजात

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) जिला प्रशासन के लाख कोशिश और लाखों के खर्च के बाद रेलवे रोड़ से अतिक्रमण हट सका| लेकिन अभी तक सड़क और नाली का निर्माण राम भरोसे ही है! वहीं चौक पर टाइम सेंटर की जो जगह जिला प्रशासन नें खाली करायी थी उसे फिलहाल लोग पार्किंग में इस्तेमाल करनें लगे हैं |
नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव नें कड़ी मेहनत और भारी विरोध के बीच फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन से लेकर चौक तक का अतिक्रमण हटवाया था| जिसमे अतिक्रमण में बने चौक के टाइम सेंटर को हटानें के लिये खुद सिटी मजिस्ट्रेट को रात-रात भर मौजूद रहकर उसे ध्वस्त कराना पड़ा | मंसा यह थी कि इस जगह से अतिक्रमण हटनें से चौक पर लगनें वाले जाम की झाम से निजात मिलेगी| साथ ही सड़क और नाली भी विधिवत बनाकर एक बेहतरीन सड़क का नमूना जनता के सामने पेश किया जायेगा| नाली का टेंडर पालिकाध्यक्ष के चहेते लोगों को मिला| लेकिन सड़क निर्माण तो छोड़ ही दें नाली निर्माण भी कछुआ चाल चलकर इतिश्री कर गया|
बात करे चौक के टाइम सेंटर की तो उसकी जो जगह खाली करायी गयी थी उस पर ब्रिक बिछा दी गयी| नाली के ऊपर लोहे के पाइप का जाल भी डाला गया| जाल राहगीरों के लिये जी का जंजाल बना है| जाल में इतनी जगह है कि कई राहगीर उसमे पैर जानें से चुटहिल हो चुके हैं| टाइम सेंटर की जगह पर पार्किंग सेंटर बना गया है| जिससे अब चौक पर फिर से जाम की समस्या आम होनें लगी है| सड़क और नाली निर्माण ना होनें से व्यापारी भी खिन्न है| नाली ना बनने से वह अपने दुकान के आगे सुन्दरीकरण नही करा पा रहें है|
नगर पालिका के अधिशाषी अशिकारी रविन्द्र कुमार नें बताया कि चौक पर टाइम सेंटर के पर जाल ठीक नही लगा है| उसे ठीक कराया जायेगा| नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव नें जेएम्आई को बताया की इस सम्बन्ध में पालिका को निर्देशित कर व्यवस्था ठीक करायी जायेगी|