फर्रुखाबाद: बीते 13 मार्च से प्रदेश स्तर पर चल रही स्वास्थ्य संबिदा कर्मचारी की हड़ताल मुख्य सचिव के आश्वासन के बाद आखिर पांच दिन बाद समाप्त हो गयी|
संगठन के जिला मिडिया प्रभारी साबिर हुसैन ने बताया की प्रदेश कमेटी के द्वारा प्रमुख सचिव के आशवासन के बाद समाप्त हुई है| उन्होंने संगठन की पांच मांगो को पूरा करने का भरोसा दिया है| जिसमे एचआर पॉलिसी लागू करने, एक्सीडेंट पॉलिसी, आउट सोरसिंग बंद करने नियत वेतन मानदेय,रेगुलर पोस्टिंग में संविदा कर्मियों को `15 प्रतिशत आरक्षण, सामान वेतन समान कार्य पर विचार शामिल है|
सभी पांचो मांगो को लिखित रूप में प्राप्त होने के बाद स्टेट कमेटी के आवाहन पर आन्दोलन को समाप्त कर दिया गया| इस सम्बन्ध में एक बैठक का आयोजन लोहिया अस्पताल में किया गया| जिसमे गौरव कुमार, डॉ० गौरव वर्मा, डॉ० जमीरुद्दीन, डॉ० राजेश, अंकित दीक्षित, नाजिया, दीपकान्त शुक्ला, सूरज भारती, संजय वाथम, सीपी सिंह, नरेन्द्र मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे|