डोली में ससुराल के लिये निकली और अर्थी से मायके पंहुची भावना

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

dulhanफर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम पचपुखरा निवासी रामानंद इंटर कालेज में चतुर्थश्रेणी कर्मचारी किशन पाल की नवविवाहिता पुत्री भाबना की ससुराल जाते समय मार्ग दुर्घटना में मौत हो गयी| गुरुवार को उसका शव आने से कोहराम मच गया|

किशन पाल शाक्य ने अपनी पुत्री भावना का विवाह काशीराम नगर के गंजडुडवारा जयधर निवासी यशवीर पुत्र नाथूराम से तय की थी| बीते बुधवार को उन्होंने अपने बेटी के हाथ पीले कर उसे ससुराल विदा किया| वह अपने पति यशवीर भाई चीकू के साथ कार से अपनी ससुराल जा रही थी| उसकी आँखों में नई जिन्दगी शुरू करने के तमाम सपने घूम रहे थे|

उधर जैसे-जैसे कार भावना की ससुराल की तरफ बढ़ रही थी तो वंही मौत उसकी तरफ घात लगाये बैठी थी| कार जैसे ही थाना दरियावगंज के मोड़ पर पंहुची तो अचानक कार के समाने तांगा व ट्रेक्टर को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पलट गयी| जिस समय कार पलटी तो उस समय भावना कार की खिडकी से उल्टी कर रही थी| जिससे उसका सर गम्भीर रूप से जख्मी हो गया| सर में अधिक चोटे होने से भावना ने शादी के जोड़े में ही दुनिया छोड़ दी| साथ में बैठे उसके पति और भाईको भी चोटे आयी|

बीती बुधवार की रात भावना का शव अर्थी पर मायके पंहुचा तो गम के कारण किशनलाल और उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| देखते ही देखते उसके घर में भीड़ लग गयी| कुछ रिश्तेदार रास्ते से लौटे तो कुछ तो अभी घर में ही थे| गुरुवार को परिजनों ने शव जा अंतिम संस्कार किया|