मैक्सवेल ने भारत की उम्मीदों पर फेरा पानी, ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज

FARRUKHABAD NEWS राष्ट्रीय

PERTH, AUSTRALIA - JANUARY 12: George Bailey of Australia bats during the Victoria Bitter One Day International Series match between Australia and India at WACA on January 12, 2016 in Perth, Australia. (Photo by Paul Kane/Getty Images)मेलबर्न:ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीसरा वनडे मैच जीत कर भारत से पांच मैचों की सीरीज जीत ली। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के लिए लक्ष्य 296 को 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 96 रन बनाने वाले मैक्सवेल ने अपनी आतिशी पारी से ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया।

इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे तीसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिvsया को जीत के लिए 296 रनों का लक्ष्य दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न वनडे में भारत की तरफ से विराट कोहली ने धमाकेदार खेल का परिचय दिया। कोहली ने अपना 24वां और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10वां शतक पूरा किया। इसी मैच में विराट ने वनडे में सबसे तेज 7000 रन भी पूरे किए। ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीसरा वनडे मैच जीत कर भारत से पांच मैचों की सीरीज जीत ली। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के लिए लक्ष्य 296 को 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

कोहली ने 105 गेंदों में शतक पूरा किया और 117 गेंदों में 117 रन बनाकर आउट हुए। कोहली ने 7 चौके और 2 छक्के की मदद से यह रन बनाए। कोहली का शिकार जॉन हैस्टिंग्स ने किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करो या मरो वाले इस मुकाबले में भारत की तरफ से अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन ने हाफ सेंचुरी भी जड़ी। रहाणे ने 55 गेंदों में 50 और धवन ने 91 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली।
पर्थ और ब्रिस्बेन में शतक लगाने वाले रोहित शर्मा (6) इस मैच में सस्ते में आउट हुए जबकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 9 गेंदों पर दो चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 23 रन बनाए।

अपना पहला मैच खेल रहे गुरकीरत मान 8 रन बना सके। रवींद्र जडेजा 6 और डेब्यू करने वाले ऋषि धवन 3 रनों पर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जॉन हेस्टिंग्स को चार सफलता मिली जबकि जेम्स फॉल्कनर और केन रिचर्डसन ने एक-एक विकेट लिया। भारत ने 50 ओवर के खेल में 6 विकेट खोकर 295 रन बनाए।

सबसे तेज 7 हजार रन

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। कोहली ब्रिस्बेन में 59 रनों की पारी खेलने वाले कोहली इस रिकार्ड से 19 रन दूर रह गए थे।मेलबर्न में कोहली को वनडे करियर में 7000 रन पूरे करने के लिए 19 रनों की दरकार थी। अब तक सबसे तेजी से 7000 रन बनाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के अब्राहम डिविलियर्स के नाम था।

डिविलियर्स ने 166 पारियों में इतने रन जुटाए हैं। पर्थ में हुए पहले मैच में भी 91 रन बनाने वाले कोहली अब तक 169 मैचों में 161 पारियां खेली हैं। कोहली से पहले भारत के लिए सबसे तेजी से 7000 रन पूरे करने का रिकार्ड सौरव गांगुली के नाम था, जिन्होंने 174 पारियों में इतने रन बनाए हैं।कोहली 7000 या उससे अधिक एकदिवसीय रन बनाने वाले विश्व के 36वें और भारत के आठवे खिलाड़ी बन गए गए हैं।

कोहली से अधिक रन बनाने वाले भारतीयों में सचिन तेंदुलकर (18426), गांगुली (11363), राहुल द्रविड़ (10889), मोहम्मद अजहरूद्दीन (9378), महेंद्र सिंह धौनी (8861), युवराज सिंह (8329), वीरेंद्र सहवाग (8273) शामिल हैं।