बीजेपी एमएलसी उम्मीदवार के अनुमोदक प्रस्तावक गायब

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP

bjp5फर्रूखाबाद; स्थानीय प्राधिकारी (एमएलसी) चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार अशोक कुमार के जनपद के दोनों प्रस्तावको को धमकाकर g गायब होने का आरोप लगा है| बीजेपी नेताओ ने इस सम्बन्ध से जिलाधिकारी, प्रेक्षक व चुनाव आयोग ने भी शिकायत की है|

मंगलवार को बीजेपी जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह के नेतृत्व में भाजपा नेता व सांसद मुकेश राजपूत कलेक्ट्रेट पंहुचे| जिलाध्यक्ष ने लिखित रूप से अधिकारियो से शिकायत की| की गयी शिकायत में कहा गया है की पार्टी के उम्मीदवार अशोक कुमार के प्रस्तावक प्रधान सावन कुमार उर्फ़ जय गंगवार व चेयरमैंन शमसाबाद विजय गुप्ता को पुलिस व एसडीएम कायमगंज ने थाने बुलाया| दोनों को थाने में प्रस्ताव वापस लेने के लिये हडकाया व दबाब भी बनाया गया|

दोनों प्रस्तावको को गायब भी कर दिया गया| बीजेपी नेताओ ने आरोप लगाया की इस तरह उनसे कोई अप्रिय घटना घट सकती है| नेताओ में दोनों अधिकारियो के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर दोनों प्रस्तावको को मुक्त करने की मांग की है| इस दौरान जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार ने पास बैठे पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्णा को थानाध्यक्ष शमसाबाद को निर्देशित करने को कहा| पुलिस अधीक्षक ने फोन पर थानाध्यक्ष कुलदीप दीक्षित को निर्देशित कर जानकारी ली| जिलाधिकारी ने कहा यह गम्भीर विषय है की दो लोगो गायब है| उन्होंने नेताओ को भरोसा दिया और कोई भी अप्रिय घटना ना होने देने का भरोसा दिया| प्रेक्षक कामता प्रसाद ने बीजेपी नेताओ से मिली लिखित शिकायत पर जाँच रिपोर्ट मंगा कर कार्यवाही का भरोसा दिया| इस दौरान पूर्व सांसद मुन्नू बाबू, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, सुशील शाक्य, विमल कटियार, प्रभात अवस्थी, रुपेश गुप्ता, प्रबल त्रिपाठी, भास्कर दत्त द्विवेदी आदि नेता मौजूद रहे| बसपा प्रत्याशी रजनी कान्त कुशवाह भी प्रेक्षक के पर पंहुचे और अपने प्रस्तावको को धमकी दिये जाने की शिकायत की|
खबर प्रकाशित होने के बाद बीजेपी नेता प्रांशु दत्त द्विवेदी ने बताया की उनकी परिजनों से बात हो गयी है| परिजनों ने बताया की दोनों प्रस्तावक दबाब के कारण अपनी रिश्तेदारी में जनपद के बाहर चले गये है और मोबाइल भी बंद कर लिये है|