इंटरनेट पर युवाओं ने रखे अपने विचार

FARRUKHABAD NEWS सामाजिक

फर्रुखाबाद: 21 वें फर्रुखाबाद महोत्सव के आयोजन के अंतर्गत प्रथम दिन आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपने विचार रखे | जिसमे इंटरनेट एवं संचार माध्यम युवा पीढ़ी के भविष्य के निर्णायक विषय पर विचार रखे गये|

वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्य मीना यादव के निर्देशन में आयोजित किया गया| जिसमे पांच विधालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया| इंटरनेट एवं संचार माध्यम युवा पीढ़ी के भविष्य के निर्णायक विषय पर छात्र-छात्राओं ने अपने तर्क पेश किये| जिसमे पक्ष में जीजीआईसी की छात्रा गुंजन कटियार प्रथम, जीआईसी का छात्र अभिषेक वर्मा द्वितीय व हरगोविंद तीसरे स्थान पर रहे| विपक्ष की भूमिका में जीजीआईसी की छात्रा संध्या राठौर प्रथम व चंचल को द्वितीय स्थान मिला| वही नमन प्रताप सिंह को तृतीय स्थान मिला|

राममुरारी शुक्ला, सुधीर कुशवाह, संगीता यादव, संघमित्रा भास्कर, समीक्षा, नम्रता पाण्डेय, गिरीश चन्द्र राजपूत, सोनी कटियार, वत्सला गौड़ आदि रहे|