नीले आसमान में लड़े मोदी और मुलायम के पेंच

EDITORIALS FARRUKHABAD NEWS Politics Politics- Sapaa Politics-BJP

ptang 1ptangptng modiफर्रुखाबाद:(दीपक शुक्ला) बसंत पंचमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। पीले वस्त्र धारण कर शहर की महिलाओं ने इस मौके पर शहर के विभिन्न मंदिरों में सरस्वती मां की पूजा अर्चना की। बसंत पंचमी त्योहार हिंदू धर्म में एक विशेष महत्व रखता है। इस दिन विद्या की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। इस दिन महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर पूजा-अर्चना करती हैं। वही शहर में बसंत पंचमी को पतंगबाजी की पुरानी परम्परा है| जिसके चले इस बार भी जमकर पतंगबाजी हुई| लेकिन इस बार पतंगबाजी में मोदी और मुलायम के चित्र बनी पतंगे मिले आसमान में एक दूसरे से भिड़ती नजर आयी|

बसंत पंचमी को रंगबिरंगी पतंगों के अलावा अब नेताओं की फोटो व उपलब्धियों का बखान करतीं पतंगें भी बाजार में बिकती नजर आयी| पतंगो की दूकानों पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी व समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फोटो युक्त पतंगों के पेंच आसमान में लड़ते देखे गये| कभी मोदी की पतंग कट रही है तो कभी अखिलेश की। इस बहाने दोनों ही पार्टियों का खूब प्रचार हो रहा है।

बंसत पंचमी पर युवा व बच्चे यंहा तक की महिलाये भी खूब पतंग उड़ाती हैं। घर-घर में यह शौक आम है। पतंग पर कई प्रयोग भी होते रहे हैं। पतंग बनाने वाले लोगों की भावनाओं व राजनीति के शौक को भी भुनाने में पीछे नहीं हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की संयुक्त फोटो वाली पतंगें इन दिनों बाजार में छाई हुई हैं। इसके अलावा भाजपा का चुनावी नारा सबका साथ-सबका विकास के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो वाली पतंग एवं स्टेच्यू आफ यूनिटी लिखी हुई सरदार पटेल की प्रतिमा एवं संबोधन करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो वाली पतंग बाजार में बिक रही हैं।