पुलिस अधीक्षक ने बैंक में परखी सुरक्षा व्यवस्था

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(कमालगंज प्रतिनिधि) पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल मिश्र ने सोमवार को बैंक की सुरक्षा व्यवस्था परखी। एसपी के इस अभियान से हड़कंप मच रहा। शाखा प्रबंधक को जरुरी दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही कोविड-19 से बचाव के लिए अवश्यक सलाह दी गयी|
सोमवार को एसपी कार्यालय से निकल कर अचानक भोजपुर की बैंक ऑफ बडौदा में आ पंहुचे| उन्होंने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे देखे।  इसके अलावा मैन गेट की जंजीर व गेट खुलने का स्पेस भी चेक किया। सायरन के बारे में शाखा प्रबंधक से पूछताछ की। इस शाखा में सीसीटीवी कैमरों की लोकेशन, इमरजेंसी अलार्म, आग लगने पर बचाव के इंतजाम व संदिग्ध व्यक्तियो से सम्बन्धित व्यवस्था को चेक किया| बैंक की सुरक्षा व्यवस्था देखनें के बाद उन्होंने बैंक स्टाफ को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। एसपी के अचानक चले अभियान से खलबली मची रही। उन्होंने कहा कि बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की लोकेशन भी होनी चाहिए। एसपी ने समय-समय पर सायरन व अग्निशमन यंत्रों की जांच कराने का निर्देश भी दिये।
थाना कमालगंज में एसपी नें थाना कार्यालय, हवालात, शस्त्रागार, कर्मचारी बैरिक, मैस, सीसीटीएनएस कार्यालय आदि का सघन निरीक्षण किया| इसके साथ ही अवश्यक दिशा निर्देश दिये| थाना कमालगंज की चौकी खुदागंज का सघन निरीक्षण किया