फर्रुखाबाद: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के द्वारा आयोजित हुई बैठक में कहा गया की शिक्षको के साथ खाद्यान वितरण में धोखा हो रहा है | इस लिये शिक्षक मिड-डे मील से हाथ खड़ा कर देगे|
संगठन के कार्यालय नेकपुर चौरासी पर बुलाई गयी बैठक में जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने कहा की की शिक्षको ने मिड-डे मील और कन्वर्जन कास्ट न मिलने पर काफी परेशानी का सामान करना पड़ रहा है| इसमे भी भेदभाव किया जा रहा है| इस लिये जल्द शिक्षक मिड-डे मील वितरण से हाथ खड़े कर लेगे|उन्होंने कहा की संगठन बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम शुरू करेगा | जिसके अंतर्गत संगठन निबन्ध प्रतियोगिता और गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा| बैठक में एकल बंद विधालय में जल्द शिक्षक नियुक्त किये जाने की भी मांग की गयी|
श्री तिवारी ने कहा की अध्यापको से बिना स्पष्टीकरण लिये कार्यवाही ना किया जाए और परीक्षाओ का वजट भी जल्द आबंटित किया जाये| वर्षो ने बकाया अबशेषो के बिल व्लाक लिपिकों द्वारा प्रस्तुत ना करने पर लिपिकों की कड़ी निंदा की गयी|
बैठक में राहुल कुमार, संतोष कुमार, सुखदेव दीक्षित हेमनरायन पाण्डेय सुधीर कुमार राजेश कुमार विमला देवी, अशलम मिर्जा, नरेन्द्र पाल सिंह, पीआर कश्यप, नरेश चन्द्र दुबे आदि रहे|