बीएसए कार्यालय के बाहर शिक्षक संगठनो का जबाबी धरना प्रदर्शन

FARRUKHABAD NEWS Politics जिला प्रशासन हमारे स्‍कूल

prathmik shikshk snghvijy bhadur sngh1फर्रुखाबाद: अपनी कई मांगो को लेकर शिक्षक संगठनो ने जिला बेसिक बेसिक शिक्षा कार्यालय के बाहर जबाबी धरना प्रदर्शन किया| जिसके बाद दोनों गुटों ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौपा|

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष भूपेश प्रकाश पाठक के नेतृत्व में शिक्षक ने बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया| जिसमे उन्होने शिक्षको को गृह जनपद में तबादला किये जाने, शिक्षको को गैर शैक्षिक कार्य से मुक्त किये जाने, दूरदराज के क्षेत्रो में शिक्षण कार्य करने वाले शिक्षको को प्रोत्साहन भत्ता दिये जाने, परिषदीय विधालयो में सफाई कर्मचारीयो की व्यवस्था किये जाने, परिषदीय विधालयो में दूध का वितरण बंद करने सहित 20 सूत्रीय मांगो को रखा| जिसमे आरेन्द्र सिंह यादव, विमलेश कुमारी, प्रभात दुबे, प्रदीप यादव, आनंद कुमार शुक्ला, प्रवेश सिंह राठौर, नरेन्द्र पाल सिंह सहित काफी शिक्षक मौजूद रहे|

वही दूसरे गुट से विजय बहादुर यादव के नेतृत्व में सैकड़ो शिक्षक बेसिक शिक्षा कार्यालय पर धरने पर बैठा| जिसमे छात्रों की ड्रेस का पैसा विधालय प्रबंध समिति के खाते में नही पंहुचाने, नगर क्षेत्र में शिक्षको की कमी के चलते भर्ती करने सहित कुल 20 सूत्रीय मांगो को रखा| दोनों ही संगठन जिलाधिकारी को ज्ञापन देने की तैयारी में थे| लेकिन जिलाधिकारी जिला मुख्यालय पर मौजूद ना होने के कारण दोनों ही संगठनो ने ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश को सौपा| इस दौरान जितेन्द्र सिंह यादव, रामकिशोर शुक्ला, आदित्य पाल आदि शिक्षक मौजूद रहे|