माघ मेला: अव्यवस्थाओ में फंसी कल्पवासीयो की आस्था

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

MELA 2MELA 1MELA 3फर्रुखाबाद: अपरा काशी कहे जाने वाले फर्रुखाबाद में बीते लगभग 80 वर्षो से चल रहा मेला रामनगरिया प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी अव्यवस्थाओ से गुजर रहा है| मेले में ना ही पूर्ण रूप से बिजली व्यवस्था की गयी है और ना की कल्पवासियो के निकलने के लिये मार्गो को मजबूत नही किया गया| जिससे मेला राम नगरिया अव्यवस्थाओ से गुजर रहा है|

मेला रामनगरिया में प्रशासन क्षेत्र से लेकर गंगा घाट तक बिजली की अभी व्यवस्था नही हो पायी है| पुल के नीचे क्रास लाइन में भी बिजली व्यवस्था नही की गयी है| मेले की 5 व 6 नम्बर गली भी अंधेरे में डूबी हुई है| वही गंगा घाटो के किनारे किनारे भी बिजली की कोई व्यवस्था नही है| मेला के बिजली ठेकेदार सुरेश चन्द्र ने बताया की मेला के बैरीकैटिंग ठेकदार से 450 बल्ली की मांग की थी लेकिन अभी तक बल्ली उपलब्ध नही की गयी| जिससे बिजली व्यवस्था सुचारू नही हो पा रही है| बेरिकेटिंग ठेकेदार रमेश चन्द्र ने बताया की गुरुवार को 100 बल्ली बिजली ठेकदार को उपलब्ध करा दी जायेगी|
लाखो खर्च के बाद भी समतलीयकरण से संतुष्ट नही दुकानदार

मेला रामनगरिया में समतलीयकरण कराने के लिये लाखो की रकम लग गयी लेकिन इसके बाद भी मेला में आने वाले दुकानदार संतुष्ट नही है| गोस्वामी सुपरसोफ्टी के मालिक ने बताया की मेला कमेटी के द्वारा किये गये समतलीयकरण से संतुष्ट नही है| उसने खुद ट्रेक्टर से दिहाड़ी पर अपनी दूकान की जगह में समतलीकरण कराया|

पन्नी लगाकर शौच करने पर मजबूर कल्पवासी
मेला रामनगरिया में हजारो कल्पवासी आ चुके है| जिन्हें अव्यवस्थाओ से जूझना पड़ रहा है| मेला क्षेत्र में अभी तक कोई भी शौचालय की व्यवस्था नही की गयी है| और ना ही जगह जगह कूड़ेदान ही रखे गये है| जिससे कल्पवासी काफी परेशान महसूस कर रहे है| बुधवार को मेला क्षेत्र में दुकाने लगाने वाले दर्जनों दुकानदार मेला कार्यालय पंहुचे उन्होंने उन्हें दूकान हेतु जगह उपलब्ध कराये जाने की मांग की| जिस पर नगर मजिस्ट्रेट शिव बहादुर सिंह ने मेला व्यवस्थापक संदीप दीक्षित को निर्देश दिये की जिन दुकानदारो की जगह की नाप जोक हो चुकी है उन्हें दूकान लगाने की व्यवस्था करा दी जाये|