शिक्षा व्यवस्था के साथ सरकारी सम्पत्ति भी सुरक्षित रखे शिक्षक

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन हमारे स्‍कूल

teacherफर्रुखाबाद: शिक्षको कि कार्यशाला के कार्यक्रम में पंहुचे जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार ने शिक्षको को शिक्षा व्यवस्था के साथ ही साथ विधालय व् उसकी सम्पत्ति कि देखभाल करने के भी निर्देश दिये|

शनिवार को शिक्षक भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि यदि शिक्षको को विधालय में किसी प्रकार कि कमी है तो वह अपने गाँव के प्रधान को समस्या से अवगत करायेगे| इसके बाद अपने अधिकारी को| उन्होंने कहा कि अक्सर देखा गया है कि विधालय में दीवार ना होने से अराजक तत्व अपने जानवर बांध देते है या विधालय के फर्नीचर या अन्य सामान चोरी कर लेते है| इस लिये सभी शिक्षको को विधालय में शिक्षा व्यवस्था देखने के साथ ही साथ विधालय कि सम्पत्ति कि भी सुरक्षा करनी चाहिए|

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा प्रधानो से तालमेल बैठा स्कूल का फर्नीचर, खेल का मैदान, मिड-डे मील आदि समस्यों का निस्तारण गाँव में ही किया जा सकता है| इस मौके पर विभिन्य अधिकारी व शिक्षक मौजूद रहे|