शहीदों को नमन कर मनाया स्थापना दिवस

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रविवार को राजपूत रेजीमेंट सेंटर के करिअप्पा परेड ग्राउंड में सेना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे पूर्व सैनिकों ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किए|
कमांडर ब्रिगेडियर एच एस संधू सहित तमाम सैन्य अधिकारियों व पूर्व सैनिकों ने शहीदों को नमन किया। शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। ब्रिगेडियर संधू ने कहा कि भारतीय सेना आज के दिन अपना स्थापना दिवस मनाती है, इसी दिन वर्ष 1949 में ब्रिटिश जनरल फ्रांसिस बुचर से फील्ड मार्शल केएम करिअप्पा ने चार्ज लिया था। वह भारतीय सेना के पहले जनरल थे। फील्ड मार्शल केएम करिअप्पा के शीर्ष कमांडर का पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष में प्रत्येक वर्ष सेना इस दिवस को बनाती है। कार्यक्रम के लिए शहीद स्मारक को फूलों से सजाया गया। ससस्त्र सैनी जवानों की टुकड़ी ने शास्त्रों को झुका कर शहीदों की वीरता को सैल्यूट किया। डिप्टी कमांडेंट कर्नल रितेश वहेल ने कहा भारतीय सेना का अदम्य साहस, वीरता, शौर्य दुनिया की प्रत्येक सेना से उसको अलग करती है| भारतीय सेना का स्वर्णिम गौरवशाली इतिहास रहा है| इस दौरान सीओ ट्रेनिंग कर्नल अजीत बेहरा सहित तमाम सैन्य अधिकारी जवान व पूर्व सैनिक मौजूद रहे|