मुक्त चिकित्सा शिविर में पुलिस कर्मियों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रविवार को फतेहगढ़ पुलिस लाइन में मां वैष्णो देवी पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बृहद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाओं का मुफ्त वितरण किया गया|
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ किया| इसके बाद परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण शुरू हुआ| जिसमे चिकित्सा शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ, फिजीशियन, यूरोलॉजिस्ट, स्त्री रोग विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ तथा आयुष चिकित्सक एवं फिजियोथैरेपिस्ट ने बंदियों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर मुफ्त दवा का वितरण किया। चिकित्सा शिविर में लगभग 400पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। चिकित्सा शिविर में डॉ० राकेश तिवारी, डॉ० रोहित तिवारी के साथ ही उनकी टीम के डॉ० आकांक्षा तिवारी, डॉ० आशुतोष मिश्रा,डॉ० आनन्द वाजपेयी, डॉ० स्रष्टि गुप्ता, डॉ० आशीष सरकार, डॉ० आयुष, डॉ० कुलदीप पाल, डॉ० शिवम देव के साथ ही विकास, संदीप, रूबी, अनीता, अतुल, कर्मवीर, आशीष आदि रहे|