विकास मंच को घर-घर पंहुचानें का लिया संकल्प

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रविवार को शहर के बाबूजी वाली गली स्थित फर्रुखाबाद विकास मंच के कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे संगठन को हर घर में ले जानें की मुहीम तेज की गयी| साथ ही प्रत्येक कार्यकर्ता को संगठन को और अधिक मजबूत करनें पर बल दिया|
संस्थापक अध्यक्ष मोहन अग्रवाल ने संगठन की युवा विंग को धारा दी है| बैठक में युवा नगर अध्यक्ष की घोषणा की गई है। संस्थापक अध्यक्ष व समाजसेवी मोहन अग्रवाल ने संगठन ने युवा नगर अध्यक्ष के रिंकू राजपूत को मनोनीत किया। नवनियुक्त युवा नगर अध्यक्ष का सभी ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। रिंकू राजपूत ने कहा कि जो जिम्मेदारी बड़े भाई मोहन अग्रवाल ने दी है वह है उसका शत-शत पालन करेंगे। नगर अध्यक्ष राहुल जैन ने कहा कि विकास मंच ने बिना भेदभाव पिछले एक दशक में कार्य करके शहर के लोगों के दिलों में जगह बनाई है।
संगठन संस्थापक ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि फर्रुखाबाद विकास मंच सामाजिक संगठन है उसका राजनीति से कोई सरोकार नहीं है। हमारा मुख्य उद्देश्य जन सेवा करना है और पिछले कई वर्षों में हमने उस कार्य अपने पूरे मनोयोग से किया हैं। इस बार मार्च महीने से हम अपनी जलसेवा और पूरे जनपद में और बड़े स्तर से शुरू करेगे।संगठन को घर पहुंचाने के लिए कई विंग बनाई जायेगी। फर्रुखाबाद विकास मंच एक परिवार है, जिसमें की हजारों लोग शामिल है और उनका परिवार बढ़ रहा है। वह चाहते हैं कि विकास मंच का हर एक कार्यकर्ता अपने अपने मोहल्ले गली में दीन दुखियों सोशल वंचितों की मदद करें जिससे कि संगठन का मुख्य उद्देश्य फलीभूत हो सके।