फर्रुखाबाद: जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव होते होते बहुत कुछ कह गया| इस चुनाव में कही पर निगाहे कही पर निशाने का दौर चला| दोनों ही प्रत्याशी के समर्थक अपनी अपनी बचाने में लगे रहे| वही मजे की बात यह है की प्रत्याशी ज्ञान देवी खुद अपना मतदान करने नही पंहुची और ना ही अन्य 20 जिला पंचायत सदस्य वोट डालने पहुंचे|
सगुना देवी या ज्ञान देवी के पक्ष में 21 जिला पंचायत सदस्य गायब रहे| जिसमे राजेपुर प्रथम से रमेश चन्द्र, राजेपुर द्वितीय से पूनम पत्नी विजय प्रताप, राजेपुर तृतीय से छाया पत्नी धनश्याम, राजेपुर एवं शमसाबाद(4) से रश्मि पत्नी सुबोध, शमसाबाद प्रथम से मनोज, शमसाबाद द्वितीय से सुरेश चन्द्र,शमसाबाद चतुर्थ भजन लाल, कायमगंज प्रथम से लक्ष्मी रीटा, कायमगंज तृतीय से कृष्ण पाल सिंह, कायमगंज पंचम से ममता पत्नी संदेश, नवाबगंज द्वितीय से ज्ञानदेवी कठेरिया पत्नी मनीराम कठेरिया,मोहम्दाबाद तृतीय से गीता देवी पत्नी रोहिताश, मोहम्दाबाद चतुर्थ सुमनलता पत्नी हरिपाल सिंह, कमालगंज प्रथम से रतिराम, कमालगंज द्वितीय से रिंकी- छोटेलाल, कमालगंज चतुर्थ से प्रतिवन सिंह, कमालगंज पंचम शकुंतला पत्नी शीलचंद, कमालगंज षष्टम से उमेश यादव, बढ़पुर प्रथम आशा पत्नी राधेश्याम, बढ़पुर द्वितीय से चन्द्रपाल सिंह व बढ़पुर तृतीय से विजय यादव ने मतदान नही किया| मतदान के दौरान 21 सदस्यों के ना आने की भी खूब चर्चा हुई|