बीएसए व डीआईओएस बच्चो को बतायेंगे डेंगू से बचाब के गुण

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

dengu12फर्रुखाबाद: प्रमुख सचिव चिकित्सा,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण जनपद के अधिकारियों को दिशा-निर्देश ज़ारी कर कहा है कि वे जनता को डेंगू के प्रति जागरूक करने के साथ ही साथ बीएसए व जिला विधालय निरीक्षक को यह निर्देश दिये कि विधालयों में जाकर बच्चो को डेंगू से बचाब के गुण अवश्य बताये|

उन्होंने जनपद के अधिकारियो को यह निर्देश जारी कर कहा है कि वह आम-जनमानस को इस बात से जागरूक समझे की वह आम बुखार को डेंगू ना समझे| बीएसए व डीआईओएस को निर्देश दिये गये है कि वह सुबह विधालयों में जाकर छात्रों को डेंगू से बचाब के तरीके बतायेंगे| वह उन्हें यह भी बतायेंगे कि अपने आस-पास सफाई रखे, पुराने वर्तन, टूटे डिब्बे आदि इधर-उधर ना फेंके| कही पर भी पानी एकत्रित ना होने दे|

नगर पालिका नगर क्षेत्रो में व पंचायत विभाग ग्रामीण क्षेत्रो में दवा का छिडकाब करे| अस्पतालों में डेंगू के मरीजो के लिये दस बैड का वार्ड आरक्षित कराये| इसके साथ ही डेंगू की जाँच के लिये स्लाइड बनाकर लखनऊ जाँच के लिये भेजी जाये|