चार सौ विधालयो में नही बांटा जा रहा दूध

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन हमारे स्‍कूल

milkफर्रुखाबाद: सचिव बेसिक शिक्षा आशीष गोयल ने जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार को भेजे गये पत्र में कहा है कि जनपद के 400 विधालयो में मिड-डे मील का दूध वितरित नही हो रहा है| उन्होंने विधालयो पर कार्यवाही के लिये कहा है|

श्री गोयल ने भेजे गये पत्र में कहा है कि बीते दिसम्बर मान की समीक्षा में पाया गया कि जनपद में 1988 विधालय है| जिसमे से 416 विधालयो में दूध का वितरण नही किया जा रहा है| जिससे जनपद में दूध वितरण का औसत केबल 21 प्रतिशत रह गया है| उन्होंने ने कहा है कि मेन्यु बदला गया है| इससे उपलब्ध परिवर्तन लागत के अंतर्गत दूध का वितरण सम्भव हो सके| जिलाधिकारी ने स्थित की समीक्षा कर शत-प्रतिशत विधालयो में दूध वितरण कराने के निर्देश दिये है|

बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत पटेल ने बताया कि सभी विधालयो में दूध वितरण कराने के लिये निरिक्षण की प्रभावी व्यवस्था कराई जा रही है|
बंद स्कूलो में शिक्षको की मौलिक नियुक्ति की तैयारी
6 महीने का प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके 72 प्रशिक्षु शिक्षको को एकल या बंद पड़े विधालयो में सहायक अध्यपको के पदों पर नियुक्त किया जायेगा| जिसकी विभाग तैयारी कर रहा है|