फर्रुखाबाद:(कमालगंज) विकास खंड कमालगंज में भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम में ग्राम प्रधानो ने शपथ ली| लेकिन 25 प्रधान यंहा भी अपने हाथ मलते रह गये| मौके पर मौजूद विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी और व्लाक प्रमुख रशीद जमाल सिद्दीकी ने सभी प्रधानो को गाँव की तरक्की और विकास के लिये कार्य करने की सलाह दी|
व्लाक में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में 25 ग्राम प्रधान शपथ नही ले सके| जिनके चेहरे पर चिंता की रेखाएं साफ नजर आयी| कोरम पूर्ण ना होने से ग्राम पंचायत देवराम गढिया, चन्दनपुर, सीतापुर कपूरापुर, गगनी, रतनपुर, हिसामपुर, न्यामतपुर ठकुरान, महमदपुर बीजल, मेदा श्यामपुर, विचपुरी, अमानाबाद, पुरनपुर, महोई, चुलूपुर गढीया,माडल चंचलपुर, शंकरपुर,बहोरिकपुर, महमदपुर अमलईया, मूसा खिरिया, ताजपुर, नहरैया. चौसेपुर, फतेहपुर कायस्थ, बहोरनपुर टप्पा हबेली, गंगाइच के प्रधान शपथ नही ले सके|
वही विकास खंड में पंहुचे विधायक जमालुदीन सिद्दीकी व व्लाक प्रमुख रशीद जमाल सिद्दीकी ने सभी प्रधानो को निष्ठा के साथ गाँव के विकास में अपना योगदान करने की सलाह दी| सपा विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी ने जीते हुये प्रधानो से वादा किया की उनके प्रतिएक गाँव में एक नल और एक 200 मीटर की सड़क वह देगे| व्लाक प्रमुख ने सभी को शुभकामना दी|
विधायक की भाभी ने चौथीबार ली प्रधानी की शपथ
विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी की भाभी अमतुन्नाबेगम जरारी से चौथी बार प्रधान बनी उन्होंने ने भी शपथ ली|