जिला जेल में कैदी की पिटाई की सूचना पर पंहुचे परिजन

CRIME FARRUKHABAD NEWS JAIL POLICE जिला प्रशासन

dhnveshफर्रुखाबाद: जिला कारागार फतेहगढ़ में दहेज के मामले में बंद कैदी की बंदी रक्षक के द्वारा पिटाई की सूचना पर पंहुचे परिजनों ने जेल गेट पर जमकर हंगामा किया| उन्होंने एक बंदी रक्षक पर मारपीट का आरोप जड़ा है| कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने जेल में जाकर जाँच की|

थाना नवाबगंज के ग्राम गुठीना निवासी धनवेश पुत्र राजकुमार जिला कारागार में बंद है| उसके ऊपर अपनी पत्नी के खिलाफ दहेज की खातिर हत्या करने का आरोप भी है| शुक्रवार को कैदी धनवेश को गम्भीर हालत में लोहिया अस्पताल लाया गया| लोहिया अस्पताल में उसकी मुलाकात अपने चाचा के लडके दीपक पुत्र कमल सिंह से हुई जो एटा जेल में बंदी रक्षक है| दीपक ने सूचना कैदी के परिजनों को दी| सूचना मिलने पर कैदी धनवेश के पिता राजकुमार व द्रोपा जिला जेल पंहुची| उन्होंने जेल अधिकारियो से मिलकर जेल में बंद कैदी से मुलाकात की| जेल के बाहर आने के बाहर उन्होंने आरोप लगाया| जेल की बैरग में उसके पुत्र के साथ मारपीट करके एक बंदी रक्षक ने पेट में घूंसा मार दिया था| जिससे उसके पुत्र को मुंह से खून आने लगा|

जिला जेल के अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि कैदी के साथ मारपीट की सूचना गलत है| बंदी रक्षक रामकिशोर ने कैदी का विवाद हुआ था| जिसे शांत कराकर बंदी रक्षक की तैनाती बदल दी गयी है|