कौशल विकास प्रशिक्षण में लोहिया ग्राम के अभ्यर्थियों का भी टोंटा

CRIME FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

kauhsl vikas1फर्रुखाबाद: जनपद में चलने वाली कौशल विकास मिशन सूबे की सपा सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है| जिसमे 38 ट्रेडो में ट्रेनिग दी जानी थी| सरकार ने कुल अभ्यर्थीयो में से एक मानक के छात्र लोहिया ग्रामो से भी लेने का लक्ष्य दिया था| लेकिन सरकार की यह मंशा जिले में अधूरी नजर आ रही है| वर्तमान में कुल ग्राम पंचायतो में से केबल तीन दर्जन छात्रों को ही प्रशिक्षण दिया जा रहा है|

शासन के द्वारा वित्तीय वर्ष 2015-16 में कुल 3579 का आबंटित किया गया था| इसमे 708 अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक 306,महिला 609,पी०डब्लूडी० 42 , बीओसीडब्लू के 56 लोगो का प्रशिक्षण कराया जाना था| इसी में राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना के अंतर्गत 6 लोहिया गाँवो में में 38 छात्रों को प्रशिक्षण देने का जिम्मा श्री वैष्णो एजू०सो०एटीएम ग्लोबल बिजनेस स्कूल मो० गोदाम शमशाबाद, एक गाँव में 9 छात्रों का लक्ष्य श्रीराम न्यू होरीजन प्रा०लि० जमापुर रोड अमृतपुर, तीन लोहिया गाँवो में 19 छात्रों को प्रशिक्षण करने का जिम्मा श्री वैष्णो एटीएम ग्लोबल बिजनेस स्कूल कायमगंज को दिया गया था| वही नगर में ऐसेकट गढ़ी कोहना को तीनगाँवो में 40 लोगो को इस योजना में प्रशिक्षण देना था, श्री वैष्णो एजू०सो०एटीएम ग्लोबल बिजनेस तलैया लेंन फ़तेहगंढ चार आवंटित गांवो में 30 अभ्यर्थीयो को कौशल विकास का प्रशिक्षण देना था| लेकिन लोहिया ग्रामो के छात्रों को अभी तक ना के बराबर ही लिया गया है| इन गाँवो के लगभग तीन दर्जन लोगो को ही अभी तक प्रशिक्षण दिया जा सका है| ना ही लक्ष्य पूरा हो रहा है|

वही कुल लक्ष्य में केबल 12 प्रतिशत लक्ष्य ही प्रशिक्षण के लिये पूरा हो सका है| जिला समन्वयक एसएम राम ने बताया की अभी कई बैच बंद पड़े है| तीनो लोहिया गाँवो को संत्राप्त कर लिया गया है| बंद बैचो को जल्द शुरू कर प्रशिक्षण पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है|