बारात की आतिशबाजी से गरीब का आशियाना खाक

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

AAG1फर्रुखाबाद: सोमबार शाम शहर कोतवली क्षेत्र के मोहल्ला बढ़पुर निवासी जगजीवन जाटव की झोपड़ी में अचानक सड़क पर निकल रही बारात की आतिशबाजी की चिंगारी से जल गया| आस-पास के लोगो ने समर चलाकर आग बूझा दी|

सोमवार शाम तकरीबन 8:30 बजे बढ़पुर के निकट एक बारात निकल रही थी| सड़क के किनारे स्थित जगजीवन के मकान में अचानक बारात में चलाई गयी आतिशबाजी की चिंगारी गिरी| जिससे आग लग गयी| मकान की छत पर लेंटर नही था| केबल लकड़ी व पन्नी पड़ी थी| देखते ही देखते चिंगारी आग में बदल गयी|

आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर सैकड़ो की भीड़ जमा हो गयी| जिसके बाद आस पास के लोगो ने मदद करते हुये समर के पानी से आग पर काबू पाया| जगजीवन जाटव ने बताया कि लगभग 70 हजार रुपये का नुकसान हुआ है| वह चार भाईयो के साथ मकान में रह रहा है| मौके पर फायर पुलिस मौके पर नही पंहुची|