जनपद भर के गाँवों में किया जायेंगा सैनिटाइजेशन

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)  कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पंचायत राज महकमा सक्रिय हो गया है। गांवों को सेनेटाइज कराने का कार्य शुरू हो रहा है| जिसके चलते सीडीओ ने काम में व्यापक स्तर पर तेजी लाने के निर्देश प्रधानों को दिये|
विकास खंड बढ़पुर के ग्राम चाँदपुर में मुख्य विकास अधिकारी डॉ०राजेन्द्र पैंसिया ने प्रधानों को सोडियम हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन देकर सेनेटाइज कराने के कार्य की शुरूआत की| उन्होंने कहा कि यह कैमिकल जनपद से सभी गांवों में दिया जायेगा
सीडीओ ने कहा कि गांवों को सेनेटाइज कराने का काम लगातार चलता रहेगा। सफाई का काम भी तेजी से होगा। उन्होंने ग्रामीणों से भी सरकार के काम में योगदान देने को कहा है, जिससे वायरस का संक्रमण गांवों में नहीं आ सके। इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रधान किरतपुर, ढीलाबल, पपियापुर, भाऊपुर खुर्द, नूरपुर, कुइयाकूत, भागुआ नगला, मसेनी, अमेठी जदीद, महिलई को सोडियम हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन देकर कार्यक्रम की शुरुआत की| जिला पंचायती राज अधिकारी अमित त्यागी आदि रहे|