थाने के पड़ोसी प्रधान द्वारा रुपये बाँटने का वीडियो वयारल होने के बाद भी दर्ज नही हुआ मुकदमा

CRIME FARRUKHABAD NEWS PANCHAYAT ELECTION POLICE Politics जिला प्रशासन

updesh guptaफर्रुखाबाद: बीते चार दिसम्बर को राजेपुर के प्रधान पद के प्रत्याशी के पति द्वारा बांटे गये रुपये का वीडियो वायरल हो जाने के बाद भी अभी तक मुकदमा दर्ज नही किया गया है| पुलिस जाँच की बात कर रही है|

राजेपुर राठौरी के वर्तमान प्रधान उपदेश गुप्ता महिला सीट होने के कारण अपनी पत्नी स्वदेशा देवी गुप्ता को चुनाव लड़ा रही है| बीते चार दिसम्बर को प्रधान उपदेश देर शाम अपने कुछ साथियों के साथ मतदाताओ को रुपये बाँट रहे थे| किसी ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया| लोकतंत्र का इससे भद्दा मजाक क्या होगा कि पुलिस व अन्य अधिकारियो के पास भी वह वीडियो पंहुचा उन्होंने देखा भी और फिर मोबाइल बंद कर जेब में रख लिया|

हजारो रूपये मतदाताओ को बांटने से गाँव का मतदान तो प्रभावित हुआ ही साथ ही साथ आदर्श आचार संहिता का भी दिल खोलकर उलंघन किया गया| मामला मिडिया में आने के बाद प्रधान जी सेवा शुल्क देने का भी लालच देते घूम रहे है| फ़िलहाल थाने के पड़ोसी प्रधान जी पर मुकदमा दर्ज नही किया जा सका| थानाध्यक्ष मनीष यादव ने बताया कि जाँच की जा रही है जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी|