रतनपुर पमारान में 106 प्रतिशत हुई वोटिंग

FARRUKHABAD NEWS PANCHAYAT ELECTION

voteफर्रुखाबाद: ग्राम पंचायत के लिए तीसरे चरण के मतदान में शांतिपूर्वक फर्जी वोटिंग खूब हुई| नगला केवल में एक मतदान कर्मी को कुछ मतदाताओं को दो दो बैलेट पेपर थमाते एजेंटो ने पकड़ लिया| वहीँ रतनपुर पमारान की ग्राम पंचायत के लिए पड़े वोटो में पुरुषो ने एक बूथ पर 106 प्रतिशत वोटिंग की| बूथ संख्या 187 प्राथमिक पाठशाला रतनपुर पमारान पूर्वी में कुल 206 पुरुष मतदाता थे जबकि यहाँ 216 पुरुषो में मतदान कर दिया| इस बूथ पर कुल 93.53 पृष्ट मतदान हुआ|

सबसे ज्यादा मतदान वाले बूथ रहे-
6-प्रा0 पा0बर्राखेड़ा (पश्चिमी) 86.54
34-प्रा0पा0दारापुर अतिरिक्त कक्ष 87.37
35-प्रा0 पा0 पट्टी दारापुर(पूर्वी) 90.37
67-जूनियर हाईस्कूल खरगपुर कक्ष संख्या 2 89.74
92-प्राथमिक पाठशाला डवरी पूर्वी 95.88
93-प्राथमिक पाठशाला डवरी पश्चिमी 94.44
95-प्राथमिक पाठशाला मुडिया मेड़ा प0 94.42
96-प्राथमिक पाठशाला इमादपुर सोमवंशी पू0 86.34
97-प्राथमिक पाठशाला इमादपुर सोमवंशी प0 86.64
99-प्राथमिक पाठशाला उदयपुर मजरा कंचनपुर । 94.29
113-प्राथमिक पाठशाला दौलतपुर चकई पूर्वी 97.13
125-प्राथमिक पाठशाला वलीपट्टी रानीगाँव कक्ष संख्या 2 88.29
126-प्राथमिक पाठशाला फकरपुर कक्ष संख्या 1 87.04
127-प्राथमिक पाठशाला हमीरपुर परतापुर कक्ष संख्या 1 87.87
128-प्राथमिक पाठशाला आसमपुर कक्ष संख्या 1 88.42
156-प्राथमिक पाठशाला हरसिंहपुर गहलवार कक्ष संख्या 1 87.52
157-प्राथमिक पाठशाला हरसिंहपुर गहलवार कक्ष संख्या 2 89.95
180-जूनियर हाईस्कूल स्कूल अमैयापुर प0 88.03
181-प्राथमिक पाठशाला हीरानगर कक्ष संख्या 1 87.84
182-जूनियर हाईस्कूल स्कूल गुडेरा कक्ष संख्या 1 85.76
186-प्राथमिक पाठशाला रतनपुर पमारान पु0 93.53
188-प्राथमिक पाठशाला भावन कक्ष संख्या 1 94.06
196-प्राथमिक पाठशाला गलारपुर कक्ष संख्या 1 88.95
197-प्रा0 पा0 भुसेरा 89.84
200-प्राथमिक पाठशाला हरसिंहपुर कायस्थ कक्ष संख्या 1 86.18

सबसे कम संख्या में मतदान वाले बूथ इस प्रकार रहे-
49-जू0हा0 स्कूल गांधी उ0 57.91
50-जू0हा0 स्कूल गांधी दक्षिणी 55.99
51-प्रा0पा0 कुइंया 50.73
120-कन्या जूनियर हाईस्कूल स्कूल अमृतपुर ा 54.55
135-प्राथमिक पाठशाला मोकुलपुर कक्ष संख्या 1 53.64
140-प्राथमिक पाठशाला हरिहरपुर पु0 54.53
141-प्राथमिक पाठशाला हरिहरपुर प0 56.42
153-जूनियर हाईस्कूल नगला खुशाली अति0 कक्ष 51.46
155-जूनियर हाईस्कूल नगला खुशाली कक्ष संख्या 2 52.17
163-प्राथमिक पाठशाला उधरनपुर लीलापुर प0 59.14
164-प्राथमिक पाठशाला उधरनपुर लीलापुर अ0 क0 56.78
170-जूनियर हाईस्कूल स्कूल पिथनापुर मध्‍य 59.82