11 साल बाद दक्षिण अफ्रीका से सीरीज जीता भारत, अश्विन बने हीरो

FARRUKHABAD NEWS राष्ट्रीय

Virat_2t51नागपुर:भारत ने नागपुर टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 124 रनों से हराकर सीरीज जीत ली है। विराट कोहली की कप्तानी में देश में भारत की यह पहली सीरीज जीत है। 11 साल बाद ये मौका आया है कि भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीत हासिल की है। जबकि 9 साल बाद दक्षिण अफ्रीका विदेश में कोई सीरीज हारा है।

इस टेस्ट में आर अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट झटके वहीं अमित मिश्रा ने 3 विकेट लिए। इससे पहले तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को 310 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सभी खिलाड़ी 185 रनों पर आउट हो गए। कप्तान हाशिम अमला और फाफ डुप्लेसिस ने भारतीय गेंदबाजों को थोड़ा परेशान किया लेकिन बाद में मैच पूरी तरह भारत की मुट्ठी में आ गया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 72 रन जोड़े।विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर जारी तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली है।

दूसरे दिन स्टम्प्स तक अमला 3 और डीन एल्गर (10) नाबाद लौटे थे। एल्गर 18 रन के निजी स्कोर पर रविचंद्रन अश्विन की गेद पर आउट हुए। उनका विकेट 40 के कुल योग पर गिरा। अब्राहम डिविलियर्स (9) को अश्विन ने पगबाधा आउट किया। डिविलियर्स क विकेट 58 के कुल योग पर गिरा। इसके बाद अमला और प्लेसिस ने इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी को अंजाम दिया। अमला और डुप्लेसिस दोनों को ही अमित मिश्रा ने अपना शिकार बनाया।

स्पिनरों के दबदबे के बीच दूसरे दिन कुल 20 विकेट गिरे। दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम पहली पारी में सिर्फ 79 रन पर आउट हो गई। भारत के खिलाफ यह उसका न्यूनतम टेस्ट स्कोर है। इससे पहले जोहानिसबर्ग में 1996 में टीम 84 रन पर आउट हो गई थी ।
भारत में इससे पहले दक्षिण अफ्रीका का न्यूनतम टेस्ट स्कोर 105 रन था जो 1996 में उसने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम पर 1996 में बनाया था । जवाब में भारतीय टीम भी दूसरी पारी में 173 रन ही बना सकी लेकिन पहली पारी की 136 रन की बढत की बदौलत उसने दक्षिण अफ्रीका को 310 रन का लक्ष्य दिया था।