जेल अधिकारियो के खिलाफ शिकायतो का पुलिंदा ले गये डीआईजी

CRIME FARRUKHABAD NEWS JAIL POLICE

dig vk shekahrफर्रुखाबाद: सेन्ट्रल जेल में हो रही बड़ी अनिमितायो की खबर जेएनआई में बीते कई दिनों से प्रकाशित हो रही है| जिस पर डीआईजी जेल वीके शेखर ने पंहुच कर निरिक्षण किया तो उनके सामने बंदी व बंदी रक्षको ने जेलर व अन्य जेल अधिकारियो की जमकर शिकायत की|

डीआईजी श्री शेखर बीते सोमबार की देर शाम को ही सेन्ट्रल जेल पंहुच गये थे| उन्हें उसी समय जेल में कई बड़ी कमी मिली थी| मंगलवार सुबह तकरीबन नौ बजे वह पुन सेन्ट्रल जेल पंहुचे और उन्होंने जेल में हो रही अनिमिताओ की जाँच की| जाँच के दौरान उन्होंने बंदियों व बंदी रक्षको से मुलाकात भी की| बंदियों ने शिकायत कर कहा कि उनके द्वारा जेल में जो काम किया जाता है उस काम के सापेक्ष भुगतान करने के समय जेल अधिकारी अपनी मानी करते है| बंदी रक्षको ने भी डीआईजी से अपनी वेंतन वृद्धि समय से ना करने भी की शिकायत भी की| इसके साथ ही साथ कैदियों ने जेल में मिलावटी खाने की गुणवत्ता और अपना उत्पीडन किये जाने का भी आरोप जड़ा| डीआईजी को जेल की सुरक्षा में भी कमी मिली| जेल के अस्पताल में भी संख्या से अधिक बंदी रक्षक तैनात मिले| फ़िलहाल जेल में मिली खामियों को देखते हुये जेलर सुनीत कुमार सिंह पर कार्यवाही होना तय माना जा रहा है|

डीआईजी वीके शेखर ने बताया कि सभी शिकायतों की जाँच की जा रही है| जाँच के बाद जो भी दोषी होगा उस पर कार्यवाही की जायेगी|

Comments are closed.