मेला रामनगरिया में सफाई की विशेष व्यवस्था की तैयारी

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

dmफर्रुखाबाद: सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे पंचालघाट पर गंगा तट पर लगने बाला मेला रामनगरिया की व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी ने सभी साधू संत अन्य गणमान्य लोगो को बुलाकर मेले की व्यवस्थाओं को कैसे पूरा किया जाए| इस पर सभी लोगो ने अपनी-अपनी राय दी| जिला प्रसाशन ने इस वार की मेला को प्रदूषण मुक्त बनाने की योजना बना रहा है|

मेले में इस वार पेयजल,विधुत,ध्वनि,टेन्ट,बेरिकेटिंग,फोटो ग्राफी,सी० सी० टी० बी०कैमरों की व्यवस्था,स्वास्थ्य एंव चिकित्सा,सुरक्षा एवं अग्नि शमन,सफाई,परिवहन यातायात पार्किंग,बिकास प्रदर्शनी,चीनी एवं मिटटी का तेल,समतलीकरण,सांस्कृतिक कार्यक्रमों,सम्मेलनों,गोष्ठियों,आय- व्यय,तहबाजारी,खोया पाया शिविर,समितियों के गठन,आदि कार्यो पर विचार किया गया| कि सभी कार्यो को किस प्रकार पूरा कराया जाए|इस पर सभी ने अपने विचार प्रगट किये|

इस बार के मेले में शौचालय के लिए उज्जैन कि भाँती करने के लिए मेले में अस्थाई पाइप लाइन की व्यवस्था कराई जा सकती है| जिससे मेले में कोई भी खुले में शौच न जा सके| और मेले में गंदकी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही की जा सकती है| डीएम ने शौचालय व्यवस्था किस प्रकार हो इसके लिए जल बोर्ड के एक्सीयन पंकज यादव एवं सिटी मजिस्ट्रेट को इस प्रोजेक्ट के लिए तीन दिन का समय दिया गया है|