कटिया में तैनात पुलिस ने किया बूथ कैप्चरिंग में सहयोग, एक सैकड़ा से अधिक फर्जी डालने का आरोप

FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics

katiya farji voteफर्रुखाबाद: कायमगंज ब्लाक के कटिया मतदान केंद्र पर लगभग KATIYA VILLEGERS1.30 बजे दबंगो ने बूथ कैप्चरिंग कर फर्जी मतदान शुरू कर दिया| मौके पर तैनात रही पुलिस साइलेंट मोड में आ गयी और फर्जी मतदान शुरू हो गया| ग्रामीणो ने बताया क़ि एसपी के पहुचने तक एक सैकड़ा से अधिक फर्जी वोट पड़ चुके थे| यहाँ कमालगंज के थानाध्यक्ष यतेन्द्र यादव तैनात थे| ग्रामीणो ने बताया कि पीठासीन अधिकारी पर बिना आईडी के वोट डलवाने का दबाब यतेन्द्र सिंह द्वारा बनाया गया था| कई ग्रामीणो के अलग अलग गुटो ने स्वीकारा है कि कटिया में फर्जी मतदान हुआ है|

इसके बाद ग्रामीणो ने इसकी सूचना मीडिया तक पहुचाई| एसपी के साथ चल रही मीडिया टीम ने एसपी को सूचना दी| एसपी तत्काल मौके पर पहुंचे है| वहां ग्रामीणो ने बताया की बूथ कैप्चरिंग का प्रयास किया गया| 100 के लगभग फर्जी वोट डाल दिए गए है| ग्रामीणो ने एसपी को बताया कि ग्रामीणो द्वारा मौके पर मौजूद पुलिस वालो से कहने के बाबजूद उन्होंने फर्जी मतदान होने से नहीं रोका| फिलहाल एसपी के पहुचने पर एक बार फिर से मतदान शुरू हो गया है|

Comments are closed.