डीएम पर भारी जेलर: आदेश के बाद भी जेल गेट पर तीन घंटे खड़े रहे कांग्रेसी

FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics

changresफर्रुखाबाद: जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार के आदेश करने के बाद भी सेन्ट्रल जेल के जेलर सुनीत कुमार चौहान ने कांग्रेस नेताओ को जेल के बाहर तकरीबन तीन घंटे तक खड़ा रखा| जिसके बाद उन्हें मुलाकात के लिये अन्दर भेजा गया|

changres2जेलर के जिलाधिकारी के आदेश लाने के बाद ही मुलाकात कराये जाने की बात के बाद युवा कांग्रेस के लोक सभा अध्यक्ष शुभम तिवारी व एडवोकेट अनुपमा शर्मा ने जिलाधिकारी को बनारस विधायक से जेल में मुलाकात करने के लिये पत्र दिया| जिस पर जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार ने युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव बी श्रीनिवासन, इटावा लोकसभा अध्यक्ष प्रल्लव दुबे, लोकसभा अध्यक्ष शुभम तिवारी, जिलाध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा, जिलामहामंत्री दिनेश अग्निहोत्री, प्रदेश सचिव कौशलेन्द्र सिंह को मुलाकात कराये जाने के आदेश कर दिये| जिसके बाद शुभम तिवारी जिलाधिकारी का आदेश लेकर सेन्ट्रल जेल पंहुचे|

कांग्रेस नेताओ से आदेश जेल के अन्दर भेज दिया| जिलाधिकारी का आदेश मिलने के बाद भी जेलर तकरीबन तीन घंटे तक आदेश को दबाये रहा| तीन घंटे तक कांग्रेसी गेट के बाहर खड़े रहे| तीन घंटे के बाद कांग्रेस नेताओ को विधायक अजय राय से मुलाकात के लिये जेल के अन्दर भेजा गया| लेकिन जेलर ने डीएम के आदेश के बाद भी जिलामहामंत्री दिनेश अग्निहोत्री को मुलाकात के लिये अन्दर नही जाने दिया| अन्य लोग मुलाक़ात करने गये|

जेल से बाहर आने के बाद राष्ट्रीय महासचिव बी श्रीनिवासन ने जेल अधिकारियो के इस व्यवहार पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की| उन्होंने कहा कि जिस तरह से उनके साथ जेल अधिकारियो ने व्यवहार किया वह विरोधी पार्टी के इशारे पर किया जा रहा है|