फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद विकास मंच के नगर अध्यक्ष राहुल जैन के साथ मारपीट व फायरिंग करने के मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गयी है| पुलिस ने घायल राहुल का लोहिया अस्पताल में मेडिकल परिक्षण कराया| जिसके बाद पुलिस ने एमएलसी मनोज अग्रवाल व उनके साथियों के खिलाफ विकास मंच नेता को जान से मारने के प्रयास में मुदकमा दर्ज कर लिया|
राहुल जैन ने कोतवाली में दर्ज कराये गये मुकदमे में कहा गया है कि वह बीती रात पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व एमएलसी मनोज अग्रवाल के लोहाई रोड स्थित आवास के बाहर आलू के ठेले पर आलू खा रहा था| तभी मनोज अग्रवाल के इशारे पर उनके साथी श्याम पुत्र किशोरी लाल गुप्ता निवासी गणेश प्रसाद गली, फुक्की गुप्ता निवासी तलैया मोहल्ला व उनके 10-12 अज्ञात साथियों ने चारो तरफ से घेर कर मारपीट कर दी| इसके साथ ही साथ जान से मारने की नियत से फायर झोंक दिया| मौके से गुजर रहे रवि श्रीवास्तव निवासी विजाधरपुर व विजय मिश्रा निवासी सिकत्तर बाग ने उन्हें बचाया जिससे वह बाल-बाल बच गये| राहुल जैन ने आरोप लगाया कि वह बीते दिनों शाहबगंज से घुमना मार्ग को बनाये जाने को लेकर कई बार उनके आबास के बाहर घरना प्रदर्शन कर चुके है| जिससे मनोज अग्रवाल उनसे खुन्नस खाते है| उनके इशारे पर ही यह घटना हुई है|
देर रात पुलिस को दी गयी तहरीर के बाद कोई कार्यवाही ना होने पर फर्रुखाबाद विकास मंच के अध्यक्ष मोहन अग्रवाल के साथ राहुल जैन अपने भारी समर्थको के साथ कोतवाली पंहुचे और कोतवाल से बातचीत की| कोतवाल ने राहुल को भेज कर उनका लोहिया अस्पताल में मेडिकल परिक्षण कराया है| जिसके बाद पुलिस ने एमएलसी मनोज अग्रवाल व उनके साथी श्याम सुन्दर व फुक्की गुप्ता के व 10-12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| पुलिस ने उनके खिलाफ 915 /15 , 147,307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है| कोतवाल का कहना है कि जाँच की जा रही है कार्यवाही होगी|