वक्फबोर्ड निरीक्षक के सामने ही दो पक्षों में विवाद

Uncategorized

eklabफर्रुखाबाद: गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र के लाल दरवाजा स्थित कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत मिलने के बाद जाँच करने आये वक्फ बोर्ड इंस्पेक्टर तभी उनके सामने ही दोनों पक्षों में विवाद हो गया| जमकर गालीगलौज व हंगामा किया गया| बाद में जैसे-तैसे मामले को रफादफा कर दिया गया|

जाँच के दौरान वक्फ बोर्ड इंस्पेक्टर पूर्व मुतवल्ली मरहूम फरमूद अली के पुत्र इदरीश के घर बैठकर परिजनों के बयान दर्ज कर रहे थे| तभी कई महिलाओ के साथ अलीमन बेगम पत्नी फारुक अली आ गयी और उन्होंने निरीक्षक पर एक एक पक्षीय बयान दर्ज करने का आरोप लगाते हुये विवाद शुरू कर दिया| एक दुसरे पर कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया| इस दौरान उन्होंने तकरीबन एक दर्जन दूकानदारो के भी बयान दर्ज किये| तभी दोनों पक्षों में गालीगलौज के साथ मारपीट की भी नौबत आ गयी |

इंस्पेक्टर इकबाल अहमद ने बताया कि संपत्ति को क्षति पहुंचाने की शिकायत पर उन्हें जांच करने के लिए भेजा गया है। पक्षकारों को नोटिस पहले ही जारी कर दिये गये थे। वह विस्तृत जांच रिपोर्ट अधिकारियों को देंगे। दोनों पक्षों को मौके पर विवाद न करने की हिदायत दे दी है।