मानवाधिकार की उड़ी धज्जियाँ, युवक को कई घंटे बंधक बना कर पीटा

Uncategorized

MANVADHIKARफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र में एक बार फिर से एक दबंग दुकानदार ने मानवाधिकार आयोग को खुली चुनौती दे डाली| उसने अपने घर पर चोरी हुए सिलेंडरो को चुराने के आरोप में एक रिक्सा चालक को कई घंटे बंधक बना कर पिटाई की गयी| लेकिन पुलिस कह रही है की मामला उनके संज्ञान में नही है| फ़िलहाल देखना यह है की जनपद में चल रहे कई मानवाधिकार के संगठनो में से कौन इस मामले में आगे आता है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मदारबाड़ी मोहल्ले का है| यंहा के निवासी मिठाई दुकानदार राजू गुप्ता के बीते दिनों दो सिलेंडर चोरी हो गये थे| जिसके आरोप में उन्होंने एक रिक्शा चालक को पकड़ लिया| यंहा तक तो ठीक था लेकिन जब उन्होंने पुलिस को सूचना देने की जगह खुद ही आरोपी रिक्शा चालक के हाथ पैर बंधकर कई घंटे तक उसकी पिटाई की जिससे वह गम्भीर घायल हो गया भी हो गया| जब किसी स्थानीय व्यक्ति ने जब कहा की पुलिस को सूचित कर दो तो दुकानदार राजू व उसके कुछ साथियों ने उससे आँखे टेडी कर दी| जमकर मारपीट करने के बाद रिक्शा चालक को कोतवाली लाया गया| वंहा जब पुलिस ने पूंछा तो भयभीत रिक्शा चालक मुन्नू निवासी तीन खम्भा शहजंहापुर ने मना कर दिया| लेकिन तस्वीरे यह बात चीख-चीख कर कह रही है की किस तरह खुले आम मानवाधिकार धज्जियां उड़ाई गयी|
क्या हो सकती है कार्यवाही
पीड़ित यदि पुलिस को तहरीर दे तो सबसे पहले तो आईपीसी की धारा 342 यानी अबैध रूप से बंधक बनाना व 323 यानी चोटे पंहुचाना की धारा में मुकदमा दर्ज किया जा सकता है| वही अधिवक्ता दीपक द्विवेदी ने बताया की अगर फोटो मेंसाबित हो जाये की मानवाधिकार का हनन हुआ है तो उसके हनन का मुकदमा कोतवाल को दर्ज करना चाहिए|
वही शहर कोतवाल राजकुमार सिंह ने अपना बचाब करते हुए जेएनआई को बताया की उन्हें घटना के विषय में जानकारी नही है| यदि यह हुआ है तो कार्यवाही अवश्य की जाएगी|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]