बुरहानपुर में ताप्ती नदी के तट पर दिखेंगे चंबल के डाकू!

Uncategorized

bandit-chambal-tapti-river_20141018_103351_18_10_2014बुरहानपुर: ताप्ती नदी के तट पर शीघ्र ही चंबल के डाकू दिखेंगे। घोड़ों के पैरों की टॉप व डाकुओं के अट्टहास सुनाई देंगे। यह सब होगा चंबल घाटी के डाकू मलखानसिंह की फिल्म की शूटिंग में। यह शूटिंग नवंबर में ताप्ती नदी के तट पर होगी। इसके लिए लोकेशन देख ली गई है। एक्टर- डायरेक्टर मुकेश आरके चौकसे ने बताया बुरहानपुर जिले के कुछ अन्य हिस्सों में सतपुड़ा के जंगल में भी शूटिंग करेंगे। इसके अलावा भिंड, दतिया, ग्वालियर, कानपुर व राजस्थान में भी शूटिंग होगी।

भारतीय दर्शकों का फिल्म देखने की दृष्टि में कुछ बदलाव आ रहा है। जहां बड़े बजट की फिल्मों को कम रिस्पोंस मिल रहा है, वहीं कम बजट की फिल्में दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल हो रही हैं। शायद यही कारण है कि अब फिल्म निर्माता कल्पना की दुनिया से निकलकर यथार्थ के धरातल पर आकर सोचने लगे हैं। इसी कड़ी में मलखानसिंह की जीवनी पर फिल्म बनने जा रही है।

योगी फिल्म्स एंटरटेनमेंट के निर्माता सतीशकुमार ने पिछले दिनों क्लासिक क्लब मुंबई में हुई एक प्रेसवार्ता में एक सुपरस्टार के रूप में मलखान सिंह को पेश किया था। फिल्म के गीत गीतकार अहमद अलवी ने लिखे हैं।

चार साल तक बीहड़ों में की खोज

निर्माता श्री कुमार के अनुसार इस प्रोजेक्ट पर पिछले चार सालों से कार्य कर रहे हैं। कहानीकार एवं निर्देशक ने मलखानसिंह के जीवन की एक-एक घटना की सच्चाई जानने के लिए बीहड़ों की खाक छाकनी है। मलखान सिंह के जीवन से जुड़े एक-एक व्यक्ति से बात की। पुलिस व कोर्ट के रिकॉर्ड खंगाले तब जाकर मलखान सिंह की पटकथा तैयार हुई है।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]