निकाय मतदाता सूचियों का प्रदर्शन कर दावे प्राप्त किए

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : स्थानीय निकायों के निर्वाचन की गतिविधियां देखकर ऐसा लगता है कि निर्वाचन आयोंग वर्षा से पहिले ही उत्तर प्रदेश में नगर पंचायतों नगर पालिकाओं और नगर निगमों का निर्वाचन करा देगा।
नगर पालिका परिषद कायमगंज के परिसर में मतदाता सूचियों का प्रर्दशन मेला लगाकर किया गया। इस मेले में नगर के 25 वार्डो के 36 मतदेय स्थलों की मतदाता सूचियों का प्रर्दशन किया गया। मंगलवार  के मेले में काफी संख्या में लोग मतदाता सूचियों का जायजा लेने के लिए पहुंचे और अपने क्षेत्र के बीएलओ से मतदाता सूचियां लेकर उनमें अपने नाम आदि तलाशते रहे।

विदित हो कि 2006 में कुल बोटरों की संख्या 25044 थी जबकी अब बढकर यह संख्या 2012 में 32087 होगई है। मतदाता सूचियों का अगला प्रदर्शन दिनांक 13 मई को होगा।

आज के प्रदर्शन में बार्ड न0 1 रामअवतार लिपिक 2अरशद अली 3 धर्मेन्द्र कुमार 4 जितेन्द्र कुमार 5 कृपाशंकर 6अतुल कुमार 7 कृष्णमुरारी 8 रामकिशोर पान्डेय 9 महेन्द्र कुमार 10 हरिश्चन्द्र 11 विजय कुमार 12 विमल किशोर 13 विजेन्द्र कुमार सफाई नायक 14 सुभाष चन्द्र सफाई नायक 15 राम औतार सफाई नायक 16 संजीव कुमार 17 गमा प्रसाद पाठक बीएलओ 18 राशिद अली बीएलओ 19 उलफत सिंह 20 महेश प्रकाश शर्मा 21 राम रतन 22 लालाराम 23 अमर सिंह 24 सुदेश गंगवार ,25 रामऔतार ने मतदाता सूचियों का प्रदर्शन करके दावे प्राप्त करने के लिए ड्यूटी लगायी गयी।