किसान यूनियन ने की गेहूं खरीद केन्द्र खुलवाने की मांग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी से कमालगंज व फर्रुखाबाद के बीच में गेहूं खरीदकेन्द्र खुलवाने की मांग की।

किसान यूनियन के नेताओं ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि गेहूं खरीद केन्द्रों पर किसानों के गेहूं को वापस लौटा दिया जाता है। गेहूं खरीद केन्द्रों पर पर्याप्त वारदाना की व्यवस्था की जाये।
वहीं ग्राम श्रंगीरामपुर में जेष्ठ दशहरा पर 29 मई से 5 जून तक मेला का आयोजन होना है। जिसके लिए गांव में खराब पड़े हैन्डपम्पों को ठीक करवाने की मांग की गयी। मुख्य मार्ग पर बनी पुलिया कई दिनों से टूटी पड़ी है जिसे मेला आयोजन तक ठीक कराया जाये। सड़क की पटरी को भी जिला पंचायत द्वारा चिन्हिंत करवाकर ठीक करवाया जाये।

इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष दुर्गानारायण मिश्र, सत्यराम यादव, सुशील कुमार, राजबहादुर यादव, रामबाबू, जितेन्द्र कुमार, राघव त्रिवेदी, धु्रव प्रकाश, पंकज कुमार आदि किसान नेता मौजूद रहे।