JNI सर्वे: यातायात माह में खूनी सडकों ने 17 की ली बलि, सैकड़ों घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: यातायात माह में पुलिस के अथक प्रयास के बाद भी मार्ग दुर्घटनाओं में १७ लोग जनपद में मौत के मुंह में चले गये| सैकड़ों की संख्या में घायल हुए हैं| लगभग जिनका ब्योरा नीचे दिया गया है|

०१-नवम्बर-२०११ को डीएम ने दिए यातायात के नियम-

यातायात दिवस पर पूरे जिले की तो छोड़िये जिलाधिकारी की सभा स्थल पर जहां माननीय सच्चिदानंद दुबे जनता को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देते हुए कह रहे थे कि तीन सवारी न चले, हेलमेट लगाकर चले, चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट बांधकर बैठे| गाडी चलाते समय मोबाइल से बता न करें| इसी दौरान सभा स्थल के सामने से कई पुलिसकर्मी तीन सवारियों के साथ व डग्गामार वाहन भी फर्राटे मारते DM की सभा की तरफ मजाकिया अंदाज में मुस्कराकर निकल गए|

०४-नवम्बर-२०११ की घटना-

न्यामतपुर भड़औसा निवासी शमीम व शालीम की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई थी|

०८-नवम्बर-२०११ की घटना-

१- शहर कोतवाली के लिंजिगंज में ट्रक ने सड़क किनारे बैठे अज्ञात युवक को कुचल दिया जिसकी मौत हो गयी थी| घटना होते ही ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया|

२- शहर कोतवाली क्षेत्र के आईटीआई चौराहे पर ट्रक से कुचलकर ६० वर्षीय विजय राज श्रीवास्तव निवासी श्यामनगर को तेज रफ़्तार ट्रक ने टक्कर मार दी इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी थी|

 

 

९-नवम्बर-२०११ की घटना-

बरेली हाईवे मार्ग पर मोहम्दाबाद क्षेत्र में रामनाथ की दर्दनाक मौत |

१०-नवम्बर-२०११ की घटना

एसडीएम अमृतपुर की गाड़ी से नौगामा निवासी 10 वर्षीय अंशु शर्मा के टक्कर लग जाने से छात्र बुरी तरीके से घायल हो गया|

११-नवम्बर-२०११ की घटना-

१- थाना कमालगंज के शेखपुर निवासी संजय व ८ वर्षीय आदित्य, शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चांदपुर निवासी दो युवक दयाराम व राम आसरे मार्ग दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गएथे|

२- आशा ऊषा देवी थाना शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम मुरेठी निवासी किसी अज्ञात युवक के साथ बाइक पर बैठकर शमसाबाद ब्लाक में किसी काम से जा रही थीं| तभी अचानक बाइक से गिरकर आशा बुरी तरीके से घायल हो गईं| आशा के परिजनों ने उसे लोहिया अस्पातल में भर्ती कराया| वहीं दूसरी घटना में अंडीयाना मोहल्ले के ४० वर्षीय नन्हे पुत्र राम भरोसे के साथ हुयी| नन्हें टैम्पो में बैठकर आ रहा था| तभी अचानक सामने से ट्रैक्टर आ जाने के कारण आमने सामने की टक्कर में नन्हे की मौत हो गयी|

१२-नवम्बर-२०११ की घटना-

१- थाना मोहम्दाबाद के ग्राम सकवाई निवासी फ़ौजी करुणेश दीक्षित अपनी बाइक से थाना नवाबगंज के बमुरिलिया जा रहे थे| जहां एक साइकिल सवार से टकरा जाने पर दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए| स्वास्थ्य केंद्र पर डाक्टरों के न होने पर मरीज काफी समय तक इलाज के अभाव में तड़पते रहे|

२- थाना मोहम्दाबाद के आगे बेबर रोड पर लगभग ४० वर्षीय अज्ञात युवक घायल पडा मिला| जो बोल नहीं पाता है| सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल अज्ञात युवक को लोहिया में भर्ती कराया|

१३-नवम्बर-२०११ की घटना-

१- थाना गुरसहायगंज के ग्राम मलिकपुर निवासी ४० वर्षीय सुरेन्द्र पुत्र सुघर सिंह टैक्सी से टकराकर बुरी तरह से घायल हो गया था|

२- थाना अलीगंज के ग्राम अमोरी निवासी वादाम सिंह पुत्र निहाल सिंह अपने ट्रैक्टर से गल्ला उतारकर कासगंज से अपने घर वापस अमोरी आ रहे थे| ट्रैक्टर वादाम सिंह चला रहा था व चार अन्य मजदूर ट्राली में बैठे थे| तभी सामने से आ रही रोद्वे ज बस ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी व फरार हो गया|

३- रामकुमार उर्फ पप्पू मसेनी निवासी की सड़क हादसे में मौत हो गई थी|

१५ नवम्बर-२०११ की घटना-

थाना मेरापुर के ग्राम भटा निवासी छात्र कुलदीप पुत्र ओमप्रकाश की अज्ञात बुलेरो चालक ने टक्कर मार दी जिस कारण उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी|

१६ नवम्बर २०११ की घटना-

१- तांगे में ट्रक की रगड़ लगने से ट्रक व तांगा चालकों के बीच विवाद होने से ट्रक चालक ने ट्रक चला दिया। इससे तांगा चालक की कुचलकर मौत हो गयी। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक चालक पर धारदार हथियार से हत्या करने का आरोप लगाते हुए जाम लगा दिया।

२- १६ नवम्बर की बुधवार देर शाम को सेन्ट्रल जेल के ट्रक चालक ब्रजेश कटियार ने भोलेपुर क्रासिंग का फाटक तोड़ दिया| ट्रक चालक ट्रक को मौक़ा देखकर भगा ले गया|

१७ नवम्बर २०११ की घटना-

१- शहर क्षेत्र के नगला चांदपुर निवासी ठिलिया चालक ३२ वर्षीय वीरेंद्र को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था|

२- कोतवाली फतेहगढ़ के बनखडिया जिला जेल चौराहा निवासी बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामानंद प्रजापति के भतीजे कुलदीप प्रजापति की तेज रफ़्तार से बाइक चलाते समय अन्य बाइक से टकरा जाने से मौत हो गयी थी|

३- थाना राजेपुर के ग्राम दौलतपुर चकई निवासी ईनुस शाह पुत्र पुत्तू शाह जोकि तांगा चलाने का कार्य करता है| आज सुबह अपने गाँव दौलतपुर से राजेपुर गेंहू लादकर जा रहा था| तभी अचानक मोहद्दीनपुर के पास पीछे से आयी मारूती वैन ने तांगे में जोरदार टक्कर मारी| जिससे तांगे के परखच्चे उड़ गए व चालक सहित घोड़ा घायल हो गया था|

१८-नवम्बर २०११ की घटना-

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के याकूतगंज निवासी ६५ वर्षीय सुभाष कटियार दावत खाकर लौटते समय अज्ञात बुलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी|

१९ नवम्बर २०११ की घटना-

अलग-अलग हुयी मार्ग दुर्घटनाओं में मैनपुरी निवासी सर्वेश व फतेहगढ़ के ग्रानगंज निवासी लालजीत गंभीर रूप से घायल हो गए थे|

२० नवम्बर २०११ की घटना-

१-थाना जहानगंज के न्यामत पुर जिंजुकी निवासी ५८ वर्षीय रूप सिंह पुत्र अदिराज बाइक द्वारा सांडी जा रहे थे तभी रोडवेज बस ने टक्कर मार दी| जिससे गार्ड रूपसिंह गंभीर रूप से घायल हो गया व उसकी पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था|

२- धनकुमारी की सड़क हादसे में मौत हो गई थी|

२१ नवम्बर २०११ की घटना-

कोतवाली कायमगंज के ग्राम मदनपुर निवासी ४५ वर्षीय सिया रानी पत्नी हाकिम सिंह अज्ञात बस की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गयी थी|

२२ नवम्बर २०११ की घटना-

१- थाना मोहम्दाबाद के ग्राम पिपरगाँव निवासी पप्पू पुत्र जगराम व शानू पुत्र अमरसिंह अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गए| जिन्हें पुलिस ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया|

२३ नवम्बर २०११ की घटना-

२- कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के छोटी जेल चौराहे पर ओवर टेक करने के चक्कर में टेक्सी चालक ने ट्रक के पीछे से जोरदार टक्कर मर दी जिसमे चार मासूम बच्चों सहित ग्यारह गंभीर रूप से घायल हो गए थे|

घायल होने वालो में थाना गुरसाहयगंज के इस्लाइमगंज के ३५ वर्षीय हरी बाबू पुत्र राजाराम अपने नोनमगंज रिश्तेदारी में जा रहे थे, सरिता पत्नी समरपाल निवासी चांदपुर घटियाघाट, रमाकांत उर्फ़ पिंकू पुत्र राम प्रकाश निवासी तालिग्राम कन्नौज, उषा पत्नी रहीसनाथ निवासी तिर्वा कोठी फतेहगढ़, ३ वर्षीय धनीराम पुत्र रहीसनाथ, ४ वर्षीय शीला पुत्री रहीसनाथ, सोनकली पत्नी महेश चन्द्र, १२ वर्षीय महेंद्र पुत्र महेश चन्द्र निवासी कुटरा फतेहगढ़, रिजवाना पत्नी नदीम अहमद, ८ वर्षीय साजी पुत्री नदीम अहमद, टेक्सी चालक २२ वर्षीय रहमान पुत्र सेन खान निवासी मालिकपुर गुरसाहयगंज कन्नौज बुरी तरीके से घायल हो गए टेक्सी को पुलिस ने आपने कब्जे में ले लिया| सभी घायलों को उपचार हेतु लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उनकी हालत गंभीर बनी हुई है|

३- थाना बेबर के तीन युवक गोविन्द, अमन उर्फ़ मनु, गोबिंद की तेज रफ़्तार से बाइक लहराने के चक्कर में ट्रक से कुचल कर मौत हो गयी| जिससे क्षेत्र में कोहराम मच गया| मृतकों को देखने के लिए भारी भीड़ मौके पर पहुँची|