फर्जी चलता मिला अस्पताल, डाक्टर व कक्ष सेवक हिरासत में

Uncategorized

cmo admफर्रुखाबाद: अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व में अधिकारियो ने छापा मारकर फर्जी तरीके से चलता अस्पताल पकड़ा| मौके से अस्पताल संचालक व व्यवस्थापक फरार हो गये| जबकि तीन कर्मियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है|

शहर कोतवाली के लकूला रोड स्थित एक वकील के घर में किराये पर फर्जी अस्पताल चलने की सूचना पर एडीएम मनोज सिंघल, सीएमओ राकेश कुमार, एसीएमओ डॉ० राजवीर ने अपनी टीम के साथ छापा मारा| तो उन्हें मरियम अस्पताल के नाम स फर्जी अस्पताल चलता मिला| मौके से अस्पताल के मैनेजर भंवरपाल निवासी मोहम्दाबाद व डायरेक्टर बकार अहमंद निवासी खटकपुरा गायब मिले|

अस्पताल में मौजूद चिकित्सक डॉ० सचिन दीक्षित अधिकारियो को कोई अभिलेश नही दिखा सके| इसके साथ ही साथ अस्पताल में ओटी भी अमानक पाई गयी| अधिकारियो को मौके पर साथ मरीज भर्ती मिले| एडीएम मनोज सिंघल ने मौके पर मिले कक्ष सेवक रामराज पुत्र राजपाल सिंह, राम तीर्थ पुत्र राम शरण व चिकित्सक सचिन को हिरासत में ले लिया| वही कार्यवाही के दौरान लोहिया अस्पताल के एक सर्जन व उनकी पत्नी के द्वारा रात के अँधेरे में सेबाये देने की बात भी सामने आयी थी|

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० राकेश कुमार ने बताया अस्पताल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही कि जायेगी| सप्टल में भर्ती सात मरीजों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है|