दो लेखपाल निलंबित

Uncategorized

sdm sunil kumar varmaफर्रुखाबाद: मुआवजा वितरण में धांधली की शिकायत मिलने के बाद एसडीएम सदर एसके वर्मा ने दो लेखपालो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है| मामले की विस्तृत जाँच तहसीलदार करेगे|

उपजिलाधिकारी सदर सुनील कुमार वर्मा ने कहा है की उन्हें ग्राम बीसलपुर तराई व अमेठी जदीद में मुआवजा वितरण में धांधली की शिकायत मिली थी| जिसकी जाँच में लेखपाल लेखपाल सर्वेश अंबेडकर व मान सिंह वर्मा को दोषी पाया गया है| जिससे दोनों लेखपालो को निलंबित कर दिया गया है|