व्यापार मण्डल ने उठाई अश्लील गाने बजाने वाले टैक्सियों को सीज करवाने की मांग

Uncategorized

vyapariFARRUKHABAD : जिला युवा उद्योग व्यापार मण्डल के कार्यकर्ताओं ने शहर में नाबालिग लड़कों द्वारा टैक्सी चलाने एवं उन पर अश्लील गाने बजाने का विरोध करते हुए जिलाधिकारी से मांग की है कि ऐसी टैक्सियों को ही सीज करवाया जाये।

इसके साथ ही व्यापारियों ने मांग की कि फर्रुखाबाद फतेहगढ़ मार्ग पर लगे खूनी विद्युत खम्भों को हटवाया जाये। बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा बिजली के बकाया बिल की आड़ में उपभोक्ताओं से अवैध वसूली की जा रही है। इस अवैध वसूली को तत्काल रोका जाये। भोलेपुर हनुमान मंदिर के सामने तिराहा रेलवे स्टेशन रोड से आये दिन हो रही बाइक चोरियों को देखते हुए पिकेट ड्यूटी लगायी जाये। पुराने खचाड़ा व धुआं छोड़ने वाले आटो-टैक्सियों को बंद कराया जाये। मसेनी चौराहे से लोको रोड की ओर जाने वाले खस्ताहाल मुख्य मार्ग की मरम्मत करवायी जाये। घटियाघाट उत्तरी बंधा की ओर शमशान घाट के किनारे बसे गांव के कुछ लोगों ने गंगा में स्थाई नालियों से गंदा पानी छोड़ रखा है, जिसे बंद कराया जाये।

[bannergarden id=”8″]
ज्ञापन देने वालों में मोहित गुप्ता, तनु कुदेशिया, दीपक राठौर, अभिषेक दुबे, रमन कटियार, अमित यादव, अंकित मिश्रा, राजकुमार, अनिल यादव, मोहम्मद यूनुस, अनीस अहमद आदि मौजूद रहे।