सर्राफा दुकान में नकब लगाकर चोरों ने लाखों के जेबरात उड़ाये

Uncategorized

FARRUKHABAD : थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के हथियापुर स्थित सर्राफा दुकान से बीती रात चोरों ने नकब लगाकर लाखों के सोने चांदी के जेबरात चोरी कर लिये। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर पुलिसिया खानापूरी की।chori

थाना क्षेत्र के गांव बुढ़नपुर निवासी बृजलाल सिंह पुत्र प्यारेलाल की सर्राफे की दुकान हथियापुर में है। रविवार को दुकान रात में आठ बजे बंद करके घर चले गये। सुबह साढ़े 9 बजे दुकान पर पहुंचे तो नकब लगा पाया गया। चोर पड़ोसी दुकानदार रनवीर पाल की दुकान से चढ़कर छत के जीने से नीचे उतर आये और नकब लगाकर सेफ का ताला तोड़ दिया। अलमारी तोड़कर चोरों ने पांच तोला सोना व दो किलो चांदी साफ कर दी। नंदकिशोर शुक्ला निवासी हथियापुर ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मऊदरवाजा थाने से पहुंचे मात्र दो सिपाही कागजी खानापूरी करके वापस चले आये।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]