किसान यूनियन का हिस्ट्रीशीटर नेता मुकेश शर्मा गिरफ्तार

Uncategorized

MUKESH-SINGH1फर्रुखाबाद: बीते कई माह से पुलिस के नाक का बाल बना किसान यूनियन का नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा को पुलिस ने आज प्रात: कलेक्ट्रेट से दबोच लिया उसे जेल भेज दिया गया है| मुकेश 307 के आलावा अन्य कई संगीन धाराओ में फरार चल रहा था| मुकेश की गिरफ्तारी के बाद किसान यूनियन की महिला नेताओ ने कोतवाली का घेराव किया|
विदित हो की शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आवास विकास में बीते कुछ दिनों पूर्व राजू चौहान के मकान पर बम फेका गया था| जिसमे किसान यूनियन के नेता मुकेश वर्मा पुत्र निवासी 1/511 आवास विकास कालोनी बढ़पुर पर 307 का आरोप था|पुलिस प्रशासन ने आज भारतीय किसान यूनियन के धरना आंदोलन की हवा निकाल दी। पुलिस ने आज सुबह 7.30 बजें कचहरी में चल रहे धरना स्थल से भाकियू के नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। मुकेश को कही एकांत में रखा गया और वही से अदालत के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया।BITTO मुकेश की गिरफ्तारी होते ही भाकियू नेताओं में रोष व्याप्त हो गया।
महिला जिलाध्यक्ष बिट्टो अवस्थी आधा दर्जन महिलाओ के साथ दोपहर के समय कोतवाली पहुंची और मुकेश के बारे में जानकारी करने के लिये प्रभारी निरीक्षक के कार्यालय के बाहर बैठ गई। जब कोतवाली प्रभारी सुनील यादव बाहर निकले तो महिलाओ ने अकड़ते हुये उनसे पूछा कि मुकेश कहा है। तो श्री यादव ने जबाब दिया कि उसे कचहरी भेज दिया गया है।
महिलाये चीखने लगी कि तुमने ही धरना स्थल से निर्दोष भाकियू नेता मुकेश को गिरफ्तार किया है और अब उससे मिलने नही दे रहे हो। महिलाओ के चीखने पर गुस्साये श्री यादव ने ऊची आबाज में जबाब दिया कि क्या तुमने मुकेश को पकड़ते देखा है। कई महिलाये जोर जोर से पुलिस पर अनेको प्रकार के आरोप लगाने लगी। शोर शराबा सुनकर पुलिस कर्मी भी एकत्र हो गये। महिलाये बोली की हमारे आदमी कचहरी में लगे है।
(1 )शहर में संगठन के सहारे कई बार पुलिस को चकमा दे चूका था शातिर मुकेश……………………….
दो बार संगठन के चक्कर में पुलिस के पंजे से बच चुका था मुकेश संगठन की आड़ में कई गैरकानून धंधे चला रहा था वह एक बार चोरी के मामले में जेल भी जा चुका है| आवास विकास चौकी प्रभारी को सुचना मिली थी की फरार आरोपी मुकेश वियर की दुकान पर वियर पी रहा है जिस पर चौकी प्रभारी डीसी सिंह सिपाही ऊवैश व दिनेश अवस्थी ने मौके पर पंहुच कर उसे दबोच लिया| उसके पास से पांच हजार रुपये व दो मोवाइल बरामद हुए थे|
पुलिस पर मौके पर ही काफी दबाब पड़ा| लेकिन इसके बाद भी आरोपी को चौकी प्रभारी ने हवालात में बंद करा दिया| इस समय तकरीवन रात के 12 बज रहे थे| पुलिस ने मोबाइल व पैसे थाने में जमा करा दिये| मुकेश पर गम्भीर आरोप था| कुछ समय बाद अधिकारियों के फोन बजना शुरु हुए कोतवाल से लेकर क्षेत्राधिकारी तक सभी के पास फोन से सम्पर्क शुरु हो गया| देर रात पुलिस पर अधिक दबाब पड़ा तो उसे देर रात कोतवाल सुनील कुमार के निर्देश पर छोड़ दिया गया| लेकिन यह समझ में नही आया की जिस की पुलिस बीते कई दिनों से तलाश कर रही थी वह जब मिला तो पुलिस अधिकारियों के हाथ पैर क्यों फूल गये|
वही दूसरी बार कलेक्ट्रेट में मुकेश शर्मा की गिरफ्तारी ना करने को लेकर जब किसान यूनियन नेता कचेहरी में घरना प्रदर्शन कर रहे थे तो पुलिस अधीक्षक के आदेश पर उसे पकड़ने गये पुलिस कर्मियों के साथ संगठन ने विवाद कर दिया था जिससे वह फिर पुलिस के पंजे से बच गया था| लेकिन इस बार पुलिस ने अलग की रास्ता निकाला| और सुबह कलेक्ट्रेट से उसे दबोच लिया और जेल भेज दिया|
(2) आधा दर्जन मुक़दमे दर्ज है हिस्ट्रीशीटर मुकेश पर …………………
हिस्ट्रीशीटर मुकेश शर्मा पर शहर कोतवाली में ही आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है| 452, 457 , 380, 386/ 223, 504, / 323, 504, 506 / 25 आर्म्स एक्ट / 25 आर्म्स एक्ट / 147, 452, 307 आदि धाराओ में मुकदमा पंजीकृत है| वही उसके साथी अंकित , पायल व अन्जू पर अन्य जनपदों में भी कई मुकदमे दर्ज है|
बीते तीन जुलाई को पुलिस महानिदेशक आशुतोष पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर को आरोपी मुकेश वर्मा को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार करने के आदेश दिये थे जिसके 17 दिन बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर पायी है|