लोकसभा के पहले सत्र में मुंडे को दी श्रद्धांजलि

Uncategorized

loksabhaनई दिल्ली: आज 16वीं लोकसभा का पहला दिन है। लोकसभा की पहली बैठक में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कांग्रेस सांसद कमलनाथ को प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ दिलाई। लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्य कल यानी गुरुवार को शपथ लेंगे।

शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। इसके बाद 9 जून को राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे। संसद का ये सत्र 11 जून को खत्म होगा। इसके बाद जुलाई के पहले हफ्ते में बजट सत्र शुरू होगा। पहले दिन बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर लोगों के सपनों को पूरा करने का वादा दोहराया।

लोकसभा में पहले दिन दो मिनट को मौन रखकर केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद लोकसभा का कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया। लोकसभा की अगली कार्यवाही कल होगी। इसमें नवनिर्वाचित लोकसभा के सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]