परचून दुकानदार का इकलौता पुत्र ट्रेन से कटा

Uncategorized

tren 5फर्रुखाबाद: कौन कब क्या कर ले और किसके जीवन में कब भूचाल आ जाये यह उस माँ-बाप से बेहतर कोई नहीं जानता| जिसके खानदान के इकलौते वारिश की लाश खून से लथपथ पड़ी हो तो ऐसा लगता है की जीवन अब किसके लिए जिया जाये| बुधवार को सुबह एक ऐसे ही एक घटना ने देखने वालो की आँखे नम कर दी जब सेनापति निवासी परचून दुकानदार का इकलौता पुत्र ट्रेन से कट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सेनापति निवासी अवधेश अग्निहोत्री का 17 वर्षीय पुत्र अंकित अग्निहोत्री की मौत ट्रेन से कटने से हो गयी| फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर सुबह जब शिकोहाबाद पैंसेंजर पंहुची तो अचानक अंकित उसके सामने आ गया और उसकी मौत हो गयी| मामले की जानकारी अंकित के परिजनों को दी गयी| सुचना मिलने पर अंकित की माँ गीता अग्निहोत्री अन्य परिजनों के साथ मौके पर पंहुच गयी| परिजनों का रोरोकर बुरा हाल था| फ़िलहाल रेलवे पुलिस शव का पोस्मार्टम कराने की तैयारी कर रही है|