क्राइम कंट्रोल ना कर पाने में शहर कोतवाल लाइन हाजिर, कई इधर से उधर

Uncategorized

inspector farrukhabad jageswar singhफर्रुखाबाद: जनपद में दिनों दिन बढ़ रहे अपराध पर लगाम ना लगा पाने के कारण पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर ने कई थानेदारो को इधर से उधर कर दिया गया| साथ ही साथ शहर कोतवाल को पुलिस लाइन भेज दिया गया है|
पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर कोतवाल राजेश्वर सिंह यादव को कोतवाली से हटा कर उन्हें लाइन हाजिर कर दिया वही उनके जगह पर शमसाबाद थानाध्यक्ष सुनील कुमार को शहर कोतवाली का कार्यवाहक प्रभारी बनाया है| वही मऊदरवाजा थानाध्यक्ष श्रीकांत यादव को शमसाबाद थाने का चार्ज दिया गया है| मऊदरवाजा थाने का चार्ज चुनाव सेल में तैनात दरोगा राघवन सिंह को दिया गया है| इसी के साथ अन्य कई थानेदारो पर भी गाज गिरने की सम्भावना बनी हुई है|