अप्रैल फूल वाले दिन कल्याण सिंह कराएँगे मुकेश राजपूत का नामांकन और करेंगे जनसभा

Uncategorized

kalyan singhफर्रुखाबाद: 29 मार्च को लोकसभा सदस्य फर्रुखाबाद के चुनाव के लिए अधिसूचना लागू हो जायेगी| उसी दिन से परचा लेने और भरने का काम शुरू हो जायेगा| भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत के नामांकन का मुहूर्त इस बार मंगलवार 1 अप्रैल को निकला है| अप्रैल फूल वाले दिन यानि मंगलवार को मुकेश बजरंगबली से आशीर्वाद लेकर चुनावी समर में कूद पड़ेगे| मगर इससे पहले उनके सामने के और संकट आएगा| उस दिन उनके सामने गुरु और गोविन्द (मुहूर्त के अनुसार बजरंगबली) दोनों मौजूद होंगे| उनके गुरु कल्याण सिंह अपने शिष्य का नामांकन कराने के लिए आ रहे है| अब कबीरदास का दोहा उन्हें संकट में डालेगा- “गुरु गोविन्द दोउ खड़े काके लागू पाय, बलिहारी गुरु आपने गोविन्द दियो बताय”|

[bannergarden id=”8″]
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एंव उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कल्याण सिंह लोकसभा चुनाव में मुकेश के चुनाव को गति देने के लिए 31 मार्च को फर्रूखाबाद आएगे। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श कर चुनावी रणनीति को नई दिशा भी देगें। 31 मार्च को दोपहर बाद फर्रूखाबाद आगमन पर उसी दिन भाजपा नेताओं के साथ बैठक करेगें व रात्रि विश्राम फर्रूखाबाद में ही होगा। 01 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत के नामांकन में हिस्सा लेगें। उसी दिन एक जनसभा को भी सम्बोधित करेगें।
[bannergarden id=”11”]