हस्तिनापुर विधायक योगेश वर्मा भी बसपा से निलम्बित

Uncategorized

पार्टी के कार्यक्रमों में सम्मिलित होने पर भी रोक

अपराधिक क्षवि व समाज-विरोधी आचरण के आरोप में बहुजन समाज पार्टी ने मेरठ जिले की हस्तिनापुर सीट के विधायक योगेश वर्मा को निलम्बित करने की घोषणा की है। उनके पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होने पर भी रोक लगा दी गई है। योगेश वर्मा को इस बार टिकट न देने की घोषणा पार्टी पहले ही हो चुकी थी।

बसपा प्रदेश अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि योगेश वर्मा ने बसपा की सदस्यता ग्रहण करते समय अवगत कराया था कि रंजिशवश उनके विरूद्ध आपराधिक मुकदमे दर्ज कराए गए हैं, उनका आचरण कभी भी समाज विरोधी नहीं रहा है और न भविष्य में रहेगा लेकिन बसपा कार्यकर्ता लगातार यह शिकायत कर रहे थे कि योगेश वर्मा की गतिविधिया अभी भी समाज-विरोधी बनी हुईं हैं। इनके आचरण में कोई सुधार नहीं आया है। वर्मा अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता की उपेक्षा भी कर रहे थे और लोगों के उत्पीड़न तथा शोषण में लगे हुए थे।

उन्होंने कहा कि योगेश वर्मा वर्मा का आपराधिक इतिहास रहा है और अब भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त थे। दो नवम्बर, 2009 को श्रीमती लक्ष्मी बंसल पत्‍‌नी ज्ञानेन्द्र बंसल की हत्या हुई थी और इनकी सम्पत्ति को कब्जा करने का प्रयास किया गया था। डकैती एवं हत्या जैसे गम्भीर प्रकरण की विवेचना के दौरान वर्मा और सहयोगियों की भी संलिप्तता प्रकाश में आयी। सात अक्टूबर को मृतका लक्ष्मी बंसल के पुत्र निकुंज बंसल ने पुलिस को एक तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने विधायक के भाई राजन वर्मा एवं उनके सहयोगियों पर जान से मारने का प्रयास करने आरोप लगाया। मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज करके जाच कर रही है। निकुंज बंसल ने यह भी आरोप लगाया था कि इसके पीछे विधायक योगेश वर्मा का हाथ है।