चुनावो की आउटडोर फिनिशिंग- कलेक्ट्रेट को बाड़े में कन्वर्ट करने की कवायद शुरू

Uncategorized

DM ELECTIONफर्रुखाबाद: वैसे तो कचहरी और डीएम दफ्तर का परिसर आम जनता के लिए चारो तरफ से खुला रहता है मगर चुनाव के दिनों में इस दफ्तर का परिसर एक बाड़े के रूप में बदल दिया जाता है| बल्लियों के लगते ही लगने लगता है कि लोकतंत्र के पर्व का अवसर आ गया है| वैसे ये बाड़ा किसी ज़माने में जानवरो को रोकने के लिए बनाया जाता था| मगर इंसान जब इंसानी फितरत से हट कर उपद्रव करने लगता है तो बाड़े बनाने ही पड़ते है| जिलाधिकारी पवन कुमार ने इसकी कवायद शुरू कर दी है| इसके लिए उन्होंने अधिनस्थो के साथ मौका मोयना कर प्लान बनाया कि कौन सी कहाँ लगेगी बल्ली..| पुलिस अधीक्षक आरपी पांडेय, अपर जिलाधिकारी प्रभुनाथ, अपर पुलिस अधीक्षक रामभवन चैरसिया, नगर मजिस्टेªट श्रीनिवास तिवारी, एसडीएम सदर लवकुश त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट के बाहर उन स्थानों को चिन्हित कराया जहां बेरिकेटिंग होनी है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान नामांकन स्थल पर अनावश्यक भीड़ न आये इसके लिए चाक चैबंद व्यवस्थायें की जायें। कचहरी तिराहे एवं जिला जेल तिराहे के पास बेरिकेटिंग कराई जाये। नामांकन वाले दिन नामांकन वाले दिन नामांकन स्थल की तरफ सभी प्रकार के वाहनों पर पाबंदी रहेगी। शांति व्यवस्था बरकरार रखने के लिए उन्होंने पुलिस अधीक्षक को पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिये।

[bannergarden id=”8″]
अपर पुलिस अधीक्षक रामभवन चैरसिया खुद नामांकन वाले दिन सुरक्षा व्यवस्था पर मुस्तैद रहेंगे। जिलाधिकारी ने साफ कहा कि लोकसभा चुनाव में किसी भी प्रकार की अराजकता से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहे। नामांकन से लेकर मतदान तक प्रशासन पूरी सतर्कता बरते।
चुनाव प्रक्रिया को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन इस बार कोई चूक नहीं करना चाहता है। प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार खासतौर से रुचि ले रहे हैं।
[bannergarden id=”11″]