लोकसभा चुनाव में छोटी पार्टियों की जगह बड़ी पार्टी चुने जनता- श्रीश्री रविशंकर

Uncategorized

Shri Shriफर्रुखाबाद: अध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर का मत है कि लोकसभा चुनाव में जनता को उसी पार्टी को वोट देना चाहिए जो देश में मजबूत और स्थायी सरकार दे सके| जनता से उन्होंने बहुमत की सरकार बनबाने का आवाहन किया| शिविर के बार पत्रकारों से मुखातिब श्री श्री ने कहा कि विधान सभा और विधान परिषद् के चुनावो में तो जनता को क्षेत्रीय मुद्दों के आधार पर वोट करना चाहिए मगर लोकसभा चुनाव में जनता उसी पार्टी को चुने तो बहुमत में सरकार बनाने की क्षमता रखती हो| मिलीजुली और अल्पमत की सरकार के पक्ष में नहीं दिखे श्री श्री|

[bannergarden id=”8″]
होली के मौके पर फर्रुखाबाद के एक गेस्ट हाउस में आयोजित शिविर में श्री श्री रविशंकर ने जनता को सुखी जीवन जीने के गुण सिखाये| उन्होंने स्वदेशी अपनाये जाने पर भी बहुत बल दिया| शिविर में पूरे प्रदेश के साथ विदेशी भक्त भी पधारे| श्री श्री का कहना है की देश को एक भ्रष्टाचार मुक्त स्थायी सरकार की जरुरत है| जनता शत प्रतिशत मतदान करे और अच्छे लोगो को चुने|
[bannergarden id=”11″]